लालू यादव ने Rahul Gandhi को दी सीक्रेट रेसिपी, कुकिंग और राजनीति पर की चर्चा..
राहुल गांधी पिछले दिनों जब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिलने उनकी बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर गए थे तब उन्हें राजद प्रमुख ने मटन बनाना सिखाया था। लालू ने खुद खड़े होकर राहुल को यह सिखाया कि किस तरह से मटन बनाने के क्रम में हल्दी, धनिया पाउडर और प्याज के साथ लहसुन का पेस्ट कितनी मात्रा में डालना है। राहुल गांधी ने मटन बनने तक लालू यादव से बात की और फिर चपाती के साथ मटन खाया। यही नहीं, वह अपनी बहन प्रियंका के लिए मटन साथ लेकर भी गए। राहुल गांधी ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर इस वीडियो को डाला है।
लालू ने बताया- मुझे थाई डिश काफी पसंद है
लालू प्रसाद से राहुल ने पूछा कि आपको और क्या खाना पसंद है। इस पर लालू ने कहा कि मुझे थाई डिश खाना काफी अच्छा लगता है। राहुल ने भी जोड़ा कि हां, उसका सैलेड (सलाद) काफी अच्छा लगता है। मेरी बहन बहुत अच्छा बनाती है। मैं आपके लिए भिजवाऊंगा। लालू प्रसाद इस पर हंसने लगे।
राहुल ने लालू प्रसाद से पूछा कि राजनीतिक मसाला क्या होता है?
मटन जब बनकर तैयार हो गया तो लालू प्रसाद ने अपनी बेटी मीसा से पूछा, घी डाला है न? मीसा ने कहा कि हां। इसके बाद राहुल जब साथ बैठे तब पूछ दिया कि राजनीतिक मसाला क्या होता है? लालू ने बताया कि राजनीतिक मसाला वह होता है कि आप संघर्ष करें।
आखिर में लालू प्रसाद से अपने लिए टिप्स लिए
जाते वक्त राहुल गांधी ने लालू प्रसाद से यह पूछा कि हमारे लिए क्या सुझाव है आपका। लालू प्रसाद ने राहुल को कहा कि आपके माता-पिता और दादा-दादी ने देश को जो राह दिखायी, उसे भूलना नहीं है।