Sat. Jul 5th, 2025

Aditya L1 लॉन्च को बस कुछ देर और, जाने कहां और कैसे देखें लाइव

Aditya L1 Mission Launching live : चंद्रयान-3 की चांद पर फतेह के बाद भारत अब सूरज की ओर छलांग लगाने के लिए तैयार है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) आज 11:50 बजे श्रीहरिकोटा से आदित्य-एल1 मिशन लॉन्च करेगा। जिसकी तैयारियां कर ली गई हैं। आदित्य-L1 मिशन को लॉन्च व्हीकल PSLV-C57 से लॉन्च किया जाएगा। लॉन्चिंग से लेकर ऑर्बिट इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया में तीन चरण होंगे। इस मिशन का प्रमुख उद्देश्य L1 के चारों ओर की कक्षा से सूर्य का अध्ययन करना है। आदित्य L1 को पृथ्वी से निकलने और लैग्रैंज प्वाइंट तक पहुंचना है और इस प्रक्रिया में 125 दिन यानी करीब 4 महीने का वक्त लगेगा।

कब और कैसे देखें लॉन्च?
आदित्य-L1 मिशन की लॉन्चिंग को ISRO लाइव स्ट्रीम करेगा। लाइव स्ट्रीम लॉन्च से 30 मिनट पहले दोपहर 11:20 बजे शुरू हुआ, जिसे आप ISRO की आधिकारिक वेबसाइट (www.isro.gov.in), DD नेशनल TV चैनल और ISRO के आधिकारिक फेसबुक पेज (www.facebook.com/ISRO) और यूट्यूब हैंडल पर देख सकेंगे। न्यूजबाइट्स भी आपको इसकी हर अपडेट देगा।

5 चरणों में होगा सूरज तक सफर
आदित्य L1 को पृथ्वी से निकलने और लैग्रैंज प्वाइंट तक पहुंचना है और इस प्रक्रिया में 125 दिन यानी करीब 4 महीने का वक्त लगेगा। धरती से सूरज तक का सफर पांच चरणों में होगा।

— पहला फेज : PSLV रॉकेट से लॉन्च
— दूसरा फेज : पृथ्वी के चारों और ऑर्बिट का विस्तार
— तीसरा फेज : स्फेयर ऑफ इंफ्लूएंस से बाहर
— चौथा फेज : क्रूज फेज
— पांचवां फेज : हैलो ऑर्बिट L1 प्वाइंट

About The Author