Sun. Jul 20th, 2025

संविदा दैवेभो के नियमितीकरण का…. !

राहुल गांधी के दौरे पर नजर …. !

रायपुर। राज्य के संविदा, दैनिक वेतन भोगी कर्मियों ने जुलाई में पूरे माह भर नियमितिकरण हेतु धरना-प्रदर्शन कर हड़ताल की थी। जिसे अघोषित आश्वासन बाद स्थगित कर दिया था। संभावना है कि उन्हें जल्द नियमित कर दिया जाए।

 

छत्‍तीसगढ़ के अनियमित और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को मिल सकती है सौगात: सरकार ने पांच बिंदुओं में मांगी जानकारी - Irregular and daily wage workers of ...

प्रदेश के अंदर दर्जनों विभागों में तृतीय एवं चतुर्थ, वर्ग पर 50 हजार से अधिक संविदा, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी कार्यरत हैं। जिनमें से कुछ 15-20 वर्षों से कुछ 10-15 तो कुछ 5-10 वर्षों वाले हैं। अपनी एक सूत्री मांग को लेकर इन्होंने अलग-अलग धरना प्रदर्शन माह भर किया था। इस बीच सरकार ने कोई आश्वासन नहीं दिया था। परंतु विभागों प्रमुखों से इनकी संख्या, वरिष्ठता,क्रम, नियुक्ति तिथि आदि समेत रिक्त स्थानों की जानकारी मांगी गई थी।

उपरोक्त प्रक्रिया को मांग के संदर्भ में शासन का धनात्मक (प्लस) दृष्टिकोण मान (समझ) कर प्रदर्शन करियों, धरनारत कर्मियों ने अपनी हड़ताल स्थगित कर दी थी। वे काम पर लौट गए थे।

जिसके बाद 2 प्रकार के कायस लगाए जाते रहे पहला सीएम 15 अगस्त को ततसंदर्भ में घोषणा कर सकते हैं। दूसरा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर 2 सितंबर को होगे- युवाओं से चर्चा करेंगे उस वक्त घोषणा की जाएगी। बहरहाल 15 अगस्त बीत गया। घोषणा नहीं हुई। अब संभावना कल 2 सितंबर के राहुल के युवा सम्मेलन पर टिक गई है। अगर घोषणा होती है तो 50-60 हजार संविदा, दैनिक वेतन भोगी कर्मी लाभान्वित हो सकते हैं। जिनसे
संबंद्ध 2 लाख मतदाता (परिवार) है जो बड़ा फेक्टर है मामले का। अक्टूबर माह के मध्य तक विधानसभा चुनाव आचार संहिता लग सकती है। फिलहाल शासन की खामोशी इशारा (धनात्मक) कर रही है।

About The Author