स्कूल- कालेज में विद्यार्थियों की उपस्थिति नगण्य प्रायः

रायपुर। राजधानी समेत प्रदेश भर के स्कूल-कालेजों में गुरुवार को विद्यार्थियों की उपस्थिति कम दर्ज की गई।
गौरतलब है कि रक्षा पर्व के चलते 30 अगस्त को अवकाश था। पर भद्रा के चलते रक्षा सूत्र मुहूर्त रात 9 बजे की बाद लिहाजा ज्यादातर लोगों ने गुरुवार को पर्व मनाया। परंतु पर्व विशेष का आनंद, दिन विशेष (राखी वाले बुधवार) को नहीं मना पाने के चलते किरकिरा हो गया। ऐसे में अधिकतर भाई-बहनों ने गुरुवार को पर्व मनाया।
उपरोक्त स्थिति की वजह से स्कूल कालेज में विद्यार्थियों की उपस्थिति नगण्य रही। बमुश्किल 10-15 प्रतिशत विद्यार्थी पहुंचे। छोटे बच्चों को जरूर स्कूल भेज दिया गया पर उनकी भी मौजूदगी 40-30 प्रतिशत दिखी। बड़े स्कूलों में अधिकांश बच्चे ने जनरल गोल मारा। तो उधर कालेजों में महज10 प्रतिशत विद्यार्थी दिखे। थोड़े बहुत जो आए वे छोटा-छोटा समूह बनाकर घूमने निकल पड़े। गांव-देहात से आने वाले विद्यार्थी घरों पर रहे। कुछ शिक्षकों ने भी छुट्टी मारी। तो कुछ जल्दी घर चले गए। अब कल शुक्रवार से ही उपस्थित बढ़ेगी।