हाट-बाजार से ग्राहकी नदारद
त्यौहार की खुमारी
रायपुर। राजधानी समेत समूचे प्रदेश में गुरुवार को हाट-बाजार से ग्राहकी नदारद सी रही। रक्षा पर्व की खुमारी- छाई रहने से लोग घरों, मित्रों, परिजनों रिश्तेदारों के संग पर्व मनाते रहे।
दरअसल पिछले पखवाड़े भर से बाजार में बूम की स्थिति रही थी। लोग-बाग रक्षा पर्व पर खरीदारी करने उमड़ते रहे थे। नतीजन राखी ,पकवान सामग्री, कपड़ा रेडीमेड, कॉस्मेटिक सामग्री, एसेसरीज, गिफ्ट आइटम, फल, मिठाई, ऑटोमोबाइल, जूते-चप्पल, महिला की श्रृंगार सामग्री आदि दुकानों पर अच्छी ग्राहकी उमड़ते रही थी। अगस्त के दूसरे- तीसरे, चौथे हफ्ते में हाट बाजार का ग्राफ लगातार चढ़ते गया। खुद चेंबर ऑफ कॉमर्स ने कहा कि पिछले वर्षों की अपेक्षा 20-30 फीसदी अधिक व्यापार हुआ है।
खैर त्यौहार बाद खुमारी छाई। दुकानदार भी थक से गए। नतीजन गुरुवार को ग्राहकी भी नगण्य प्रायः दिखी। ज्यादातर दुकानदार घर-परिवार के साथ त्यौहार मनाते एवं मित्रों-रिश्तेदारों से बतियाते देखे गए। उधर आमलोग भी त्यौहार का लुत्फ उठाने रिश्ते-नातेदारों के यहां घूमते-फिरते रहे। ऐसे में हाट-बाजार में सूनापन सा रहा।