Sat. Jul 5th, 2025

राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना- कहा पूरा लद्दाख जानता है चीनने हमारी जमीन हड़प ली

Rahul Gandhi attack on PM: IGI एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैं सालों से कह रहा हूं कि प्रधानमंत्री ने जो कहा कि लद्दाख में एक इंच जमीन नहीं गई, वह झूठ है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने चीन के मसले पर फिर से बुधवार को केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा हैं। कांग्रेस नेता आज कर्नाटक में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इस दौरान दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए चीन के द्वारा ताजा नक्शा जारी करने के सवाल पर कहा कि मैं अभी लद्दाख से आया हूं, मैं सालों से कह रहा हूं कि प्रधानमंत्री ने जो कहा कि लद्दाख में एक इंच जमीन नहीं गई, वह झूठ है। बता दें कि चीन की सरकार ने मंगलवार को एक नक्शा जारी करके भारत के हिस्से वाली जमीन को भी अपना बताया है।

चीन ने हमारी जमीन हड़प ली- राहुल

IGI एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैं सालों से कह रहा हूं कि प्रधानमंत्री ने जो कहा कि लद्दाख में एक इंच जमीन नहीं गई, वह झूठ है। पूरा लद्दाख जानता है कि चीन ने हमारी जमीन हड़प ली है। यह मानचित्र का मामला बेहद गंभीर है। उन्होंने जमीन छीन ली है। प्रधानमंत्री को इस बारे में कुछ कहना चाहिए।

About The Author