Fri. Dec 19th, 2025

राजकीय विश्वविद्यालय वार्षिक परीक्षा समय-सारणी जारी करें तो श्रेयस्कर… !

अप्रैल में चुनाव आचार संहिता संभावित

रायपुर। प्रदेश के तमाम राजकीय विश्वविद्यालयों को, अगले बरस लोकसभा चुनाव को मददेनजर रखते हुए वार्षिक परीक्षा 2024 की समय-सारणी जल्द घोषित कर देनी चाहिए। अन्यथा की स्थिति में विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने का अनावश्यक दबाव पैदा हो सकता है।

ऑनलाइन प्रवेश के चलते राज्य के तमाम राजकीय विश्वविद्यालयों के शिक्षण विभागों एवं संबंद्ध महाविद्यालयों में सत्र 2023-24 का प्रवेश 31अगस्त तक जारी है। यानी बहुत देर हो चुकी है। जिससे सबक लेने का वक्त है।

Shaheed Mahendra Karma Vishwavidyalaya, Jagdalpur: Admission, Fees, Courses, Placements, Cutoff, Ranking

अगले वर्ष देश में लोकसभा चुनाव अप्रैल- मई माह में होगा संभव है कि 10 अप्रैल 2024 के पहले चुनाव आचार संहिता लग जाए। आचार संहिता लगते ही शासकीय कर्मचारियों-अधिकारियों की चुनावी ड्यूटी लगेगी। ऐसे में 60-70 फीसदी शासकीय शिक्षक कर्मचारी चुनाव कार्य में खप जायेगे। तब बमुश्किल 30- 40 फीसदी बचेंगे। जिनसे कार्य पूरा कराना संभव नहीं होगा। दूसरा चुनावी शोरगुल होने से अध्ययन-अध्यापन परीक्षा कार्य बाधित होगा। मतदान केंद्र- स्कूल, कॉलेजों को बनाया जाएगा। उसके पूर्व मतदाता सूची लेकर संबंधित टीमें स्कूल-कॉलेज में में भी मतदान केंद्र होने बैठेगी। कुल जमा मध्य अप्रैल से मई आखिरी हफ्ते तक परीक्षा कार्य कराना संभव नहीं हो पाएगा। बाद में कराए जाने से अगला शैक्षणिक सत्र (24-25) शुरू करने में देरी बहुत होगी।

शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय का द्वितीय कुल उत्सव आठ नवंंबर - Second kul festival of Raigarhs Shaheed Nandkumar Patel University on November 8

उपरोक्त स्थिति को मददेनजर रखते हुए प्रदेश के तमाम राजकीय विश्वविद्यालयों को चाहिए कि सितंबर में ही 6 माह पूर्व अगली परीक्षा (2024) हेतु अंतिम समय सारणी जारी कर दे। प्रायोगिक परीक्षा जनवरी, सैद्धांतिक परीक्षा फरवरी-मार्च में संपन्न कर ली जाए। अभी समय-सारणी घोषित करने पर शिक्षक पाठ्यक्रम को पूरा कराने जुट जाएंगे तो वहीं विद्यार्थी भी मानसिक तौर पर तैयार होने लगेंगे। उनके पास बाद में बहाना नहीं होगा। अन्यथा की स्थिति में वे दबाव बनाएगे की परीक्षा चुनाव बाद ली जाए। सारी स्थिति को नजर रखते हुए तमाम राजकीय विश्वविद्यालयों को अपना 2023-24 का शैक्षणिक कैलेंडर तद अनुरूप दुरस्त कर लेना श्रेयस्कर होगा। परीक्षा फरवरी-मार्च, अप्रैल (अधिकतम, मध्य) तक निपट जाने पर विद्यार्थी चुनाव एवं मतदान कार्यों में निश्चित होकर हिस्सा ले सकेंगे। अन्यथा की स्थिति में चुनावी काल में उनका अध्ययन कार्य प्रभावित होगा। जिससे रिजल्ट पर असर पड़ेगा।

About The Author