Mon. Sep 15th, 2025

त्यौहारी सीजन पर कपड़ा मार्केट में बूम..!

रायपुर। कपड़ा मार्केट में इन दिनों बूम की स्थिति है। रक्षा पर्व पर बहनों को साड़ी, सलवार कुर्ता, प्लाजो, घाघरा आदि भेंट करने जमकर खरीदी हो रही है।

गौरतलब है कि महज 2 दिन बाद भाई-बहनों का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन 30अगस्त को हैं। बाजार नाना प्रकार के रक्षा सूत्रों (राखी) से अटे पड़े हैं। जहां बहनें अपनी माताओं, सहेलियों के संग भाइयों की कलाई के वास्ते सुंदर से सुंदर राखी ढूंढते देखी जा सकती हैं।

करवा चौथ और दिवाली से पहले बिलासपुर में चमका कपड़ा बाजार - There is a boom in the textile market in Bilaspur before Karva Chauth and Diwali

इधर भाई लोगों की जेब ज्यादा ढीली हो रही है। दरअसल कपड़ों का दाम कुछ बढ़ गया है। साल का एकमात्र पर्व होता है रक्षा सूत्र जब बहनें प्यारे लाडले भाइयों के लंबी उम्र एवं रक्षा की कामना करती हुई राखी बांधती है। तब भाई भी बहनों को उनकी रक्षा करने की शपथ लेते हुए उन्हेंआश्वस्त करके साथ में प्रतीकात्मक अच्छे से अच्छा (गिफ्ट) उपहार देते हैं। इस क्रम में परिधान अच्छा माना जाता है। लिहाजा कपड़ा मार्केटों में बूम का दौर चल रहा है। राजधानी समेत प्रदेश भर के कपड़ा व्यवसायी माह भर पूर्व से आर्डर हिसाब से कपड़ा मंगवा चुके थे।

बाजार सूत्रों के मुताबिक साड़ी, सलवार कुर्ता, प्लाजो, घाघरा-चुनरी, पेंट, टी शर्ट आदि की ज्यादा डिमांड है। बताया जा रहा है कि अब तक 50- 60 प्रतिशत लोग उपहार हेतु कपड़ा खरीदी कर चुके हैं। शेष 40-45 प्रतिशत लोग अगले 2-3 दिन में खरीदी हेतु पहुंचेंगे। उधर 25-30 प्रतिशत बहनें भी भाइयों के लिए शर्ट पैंट पीस, कुर्ता पजामा, टीशर्ट, जींस आदि ले रही हैं। खैर जो हो कपड़ा-व्यापारी भारी खुश हैं- वे सुबह से देर शाम तक दुकान पर डटे हैं और ग्राहकों को रिझाने बाहर कर्मी भी लगा रखे हैं। 29 अगस्त मंगलवार को देर रात 11 बजे तक बाजार खुला रह सकता है। 30 अगस्त को सुबह 8 से दोपहर 3-4 बजे तक।

About The Author