डिप्टी CM टीएस सिंहदेव के पैलेस की पास की घटना, कुएं में मिला महिला-पुरुष का शव

छत्तीसगढ़: डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के पैलेस व कोठीघर से लगी दीवार के पास पुराने कुएं में महिला व पुरुष का शव मिलने से सनसनी मच गई है। मामला शनिवार देर शाम का बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर कोतवाली पुलिस ने देर शाम को दोनों के शवों को कुएं से बाहर निकाला और मोर्चरी भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार सरगुजा पैलेस एवं कोठीघर की दीवार से लगे पुराने कुएं में शनिवार की शाम महिला-पुरुष का शव आसपास के लोगों ने देखा और इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर कोतवाली टीआई राजेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

मौके पर एएसपी विवेक शुक्ला व एसडीओपी अखिलेश कौशिक भी पहुंचे। कुएं में बारिश का पानी लबालब भरा हुआ है। कुएं का उपयोग नहीं होने से आस-पास के गैरेज सहित लोगों द्वारा उसमें कचरा भी फेंका जाता है। पुलिस ने दोनों के शवों को रात में निकलवाया और मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews