शिवराज सरकार में हुआ मंत्रिमंडल का विस्तार, इन तीन लोगों ने ली मंत्री पद की शपथ….
मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत में प्रस्तावित हैं। इससे पहले शिवराज के मंत्रिमंडल में तीन नए सदस्यों को शामिल किया गया है। बीजेपी के नेता राजेंद्र शुक्ल, गौरीशंकर बिसेन और राहुल लोधी ने मंत्री पद की शपथ ली है। तीनों मंत्रियों को राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने पद की शपथ दिलाई। बीजेपी ने इस मंत्रिमंडल विस्तार से 45 दिन के मंत्रियों के सहारे विंध्य, महाकौशल और बुंदेलखंड की 94 सीटों को साधने की कवायद की है। इसके अलावा जातिगत और क्षेत्रीय संतुलन पर भी पार्टी ने फोकस किया है।
गौरतलब है कि, मंत्री पद की शपथ लेने वाले गौरीशंकर बिसेन की सुबह ही कार्यकर्ताओं के बीच हुई। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ ही नाश्ता किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाने का काम करेंगे। इस बार महाकौशल में 25 से ज्यादा सीटें बीजेपी जीतेगी। कांग्रेस और कमलनाथ को लेकर उन्होंने कहा कि 2018 में कांग्रेस ने जनता से झूठ बोला और भ्रमित करने का काम किया।