Fri. Jul 4th, 2025

National Film Award मिलने पर अल्लू अर्जुन ने ऐसे मनाया जश्न, जो कोई नहीं कर सका ‘पुष्पा’ ने कर दिखाया

National Film Award : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को पुष्पा के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है National Film Award । गुरुवार को 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की गई। खास बात ये है की यह पुरस्कार जीतने वाले अल्लू पहले तेलुगु स्टार बन गए हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अल्लू के फैंस एक्टर के घर के बाहर उनकी जीत का जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

ये वीडियो अल्लू के हैदराबाद स्थित घर का है, जहां फैंस उनके घर के बाहर आतिशबाजी करते हुए नजर आए। इस दौरान अल्लू अपने फैंस से मिलने बाहर आए और हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया।

टीम के साथ अल्लू अर्जुन ने मनाया जश्न
इससे पहले गुरुवार को अल्लू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। इस वीडियो में अल्लू पुष्पा के निर्देशक सुकुमार के साथ गर्मजोशी से गले मिलते हुए नजर आए। दोनों एक दूसरे को काफी देर तक गले मिलते हैं। इस दौरान वहां पर पुष्पा फिल्म की बाकी टीम भी तालियां बजाकर एक्टर की जीत का जश्न मानती हुई दिखाई दे रही है। अल्लू पुरस्कार जीतकर इमोशनल हो गए थे।

2024 में रिलीज होगी पुष्पा: द रूल
अल्लू अर्जुन इन दिनों पुष्पा के सीक्वल पर काम कर रहे हैं। पुष्पा: द रूल अगले साल रिलीज होगी। फिल्म में रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन लीड रोल में हैं। बता दें, सुकुमार के निर्देशन में बनी पुष्पा : द राइज फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म है जो दिसंबर 2021 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 332 करोड़ की कमाई की थी।

About The Author