विश्वविद्यालय में NSUI का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

मध्यप्रदेश। इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में अपनी समस्याओं को लेकर छात्र संगठन एनएसयूआई ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान शांति स्थापित करने आयी पुलिस कर्मियों और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं, विद्यार्थियों के बीच धक्कामुक्की शुरू हो गया। इसी दौरान पुलिस को वॉटर कैनन का उपयोग करना पड़ा। स्थिति नियंत्रण के लिए लाठी चार्ज भी हुआ जिसमें कई एनएसयूआई कार्यकर्ता व विद्यार्थी घायल भी हुए। पुलिस ने 60 से ज्यादा एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।
छात्र छात्राओं की समस्याओं को लेकर एनएसयूआई ने डीएवीवी का बड़ा घेराव किया। घेराव को लेकर पुलिस के पहले से ही पुख्ता इंतजाम किए गए थे। तीन थानों के बल के साथ ही क्यूआरएफ की टीम भी यहां तैनात किये गए थे।
बता दें कि एनएसयूआई ने रिजल्ट में गड़बड़ी, परीक्षा शेड्यूल में देरी, रिव्यू रिवेल्यूएशन फॉर्म फीस कम करने, सीयूईटी की लेटलतीफी दूर करने, कर्मचारियों के खाली पद भरने सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर घेराव किया था।
प्रदर्शन करने वाले एनएसयूआई कार्यकर्ता अधिकारियों को देने के लिए ज्ञापन ही नहीं लेकर आए। पुलिस ने 60 से ज्यादा एनएसयूआई पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।