Sat. Jul 5th, 2025

बारिश में मैच धुला तो चंद्रयान-3 की लैंडिंग देखी टीम इंडिया ने

अब 30 से 17 सितंबर एशिया कप टूर्नामेंट खेलेगी टीम इंडिया

नई दिल्ली।  भारत-आयरलैंड के मध्य डबलिन में बुध को टवेंटी -20 मैच बारिश के चलते रदद् हो गया। भारत ने इस तरह 2-0 से सीरीज जीत ली हैं।

पहले मैच में भारत 2 रन से दूसरे में 33 रनों से जीता था। इस तरह वह सीरीज पहले ही जीत चुका था। तीसरा मैच अनौपचारिक सा था। परंतु बारिश ने खलल डाली और मैच रदद् करना पड़ा। इस तरह भारत 2-0 से सीरीज अपने नाम कर चुका था। तीसरा मैच भी झोली में डाल वह आयरलैंड को क्लीन स्वीप करना चाहता था।

गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए सीरीज यादगार रहेगा। वजह वे पहली बार कप्तानी कर रहे थे। सीरीज जीते। मैन ऑफ द सीरीज बने 4 विकेट 2 मैच में बटोरे। (बारिश से मैच रदद् होने के बाद टीम ने चंद्रयान- 3 की चंद्रमा पर लैंडिंग देखी ) सब बेहद खुश दिखे। चंद्रयान की विजय ने तीसरे मैच रदद् होने की कसक दूर कर दी। अब इसी टीम के आधे से अधिक खिलाड़ी एशिया कप टीम हेतु चुने गए हैं। जो 30 अगस्त से 17 सितंबर तक चलेगा। जो वन-डे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के पूर्व आखिरी सीरीज होगी। मेजबान होने के कारण भारत बेहद दबाव में रहेगा।

About The Author