Thu. Jul 3rd, 2025

IAS अधिकारी नीलकंठ टेकाम BJP में हुए शामिल, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने दिलाई सदस्यता

छत्तीसगढ़: आईएएस अधिकारी नीलकंठ टेकाम ने अपने शासकीय नौकरी से इस्तीफा देकर बुधवार को भाजपा ज्वाइन कर लिया है। बस्तर संभाग के अंतर्गत कोंडागांव जिले के केशकाल में बकायदा अपने 3 हजार समर्थकों के साथ आईएएस अधिकारी नीलकंठ टेकाम ने भाजपा में प्रवेश किया। छत्तीसगढ़ के 2008 बैच के IAS ऑफिसर नीलकंठ टेकाम को छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने केशकाल में भाजपा की सदस्यता दिलाई।

टेकाम ने कहा कि कोंडागांव कलेक्टर रहते मैंने इस क्षेत्र का काफी विकास किया है और मुझे पूरी उम्मीद है कि अब प्रशासनिक सेवा छोड़ राजनीति में शामिल होने के बाद भी इस क्षेत्र के लोगों का प्यार मुझे मिलेगा।

बता दे कि, नीलकंठ टेकाम के वीआरएस के आवेदन पर केंद्र सरकार ने 17 अगस्त 2023 को मंजूरी दे दी थी। टेकाम केशकाल या कोंडागांव से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। कांकेर के अंतागढ़ के सरईपारा निवासी टेकाम की इलाके में काफी सक्रियता है। पूर्व आइएएस ओपी चौधरी के बाद टेकाम दूसरे IAS हैं, जिन्होंने भाजपा की सदस्यता के लिए नौकरी से वीआरएस लिया है।

About The Author