Tue. Jul 22nd, 2025

छत्तीसगढ़ में ईडी का भौकाल , भूपेश बघेल दिल्ली के कांग्रेस कार्यालय में करेंगे प्रेस कॉन्फ़्रेंस

छत्तीसगढ़। ईडी के राडार पर छत्तीसगढ़ का चर्चित माईक 2 और एक बड़े पुलिस अधिकारी।देखिए ईडी का वो दस्तावेज ‘पहल’ पर जो दुबई से भी मनी लॉन्ड्रिंग का पुख़्ता सबूत बना।ईडी की बड़ी रेड के बाद आज भूपेश बघेल जा रहे हैं दिल्ली शाम को कांग्रेस के कार्यालय से प्रेस कॉन्फ़्रेंस करेंगे।
कल सुबह जैसे ही ईडी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य सलाहकार विनोद वर्मा के देवेंद्र नगर स्थित सरकारी आवास पर रेड की वैसे ही पूरे राज्य समेत देश में भी ये ख़बर सुर्ख़ियों में आ गई।

छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार के घर ED का छापा, अवैध सट्टेबाजी में शामिल होने का आरोप लगाया है।
ED ने छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग जांच शुरू की थी। ईडी के अनुसार एएसआई चंद्रभूषण वर्मा और सतीश चंद्राकर दुबई स्थित महादेव ऑनलाइन बुक के प्रमोटरों से मोटी रकम ले रहे थे और इसे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और मुख्यमंत्री कार्यालय में राजनीतिक रूप से जुड़े नेताओं को ‘संरक्षण राशि’ के रूप में वितरित कर रहे थे। ईडी ने आरोप लगाया कि सीएम बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में शामिल थे।

रवि दुबई जो आज ईडी के लिए सबसे महत्वपूर्ण कड़ी साबित हुई है
छत्तीसगढ़ में अभी हाल की ही दो बड़ी रेड ने राज्य में चल रहे एक और सिंडिकेट का चौंकाने वाला खुलासा किया है जिसके तार देश के बाहर भी जुड़े हैं।

एएसआई चंद्र भूषण वर्मा इस रैकेट की महत्वपूर्ण कड़ी साबित हुआ और अब इससे जुड़े बड़े पुलिस अधिकारी और राजनेताओें तक इसके माध्यम से ईडी पहुंचने के लिए पूरे प्रमाण जुटा रही है।एक साधारण ओहदे पर बैठे एक एएसआई से कुछ बड़े पुलिस अधिकारी व राजनेताओें का लेनदेन उनके लिए बड़ी बेचैनी का सबब बन गया है।

सूत्रों की मानें तो राज्य के ईओडब्ल्यू यानि आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो में रह चुके एक अधिकारी की भूमिका की जाँच बहुत बारीकी से की जा रही है और ये तथ्य जुटाए जा रहे हैं कि मनी लॉन्ड्रींग होती रही और इसकी भनक राज्य के ज़िम्मेदार अधिकारियों को क्यों नहीं लगी ? वहीं एक माईक 2 ( पुलिस अधिकारी का ग्रेड ) की भूमिका की चर्चा इसमें ज़ोरों पर है।

कल ईडी के द्वारा न्यायालय में 37 पेज का दस्तावेज प्रस्तुत किया गया है जिसमें सिलसिलेवार प्रमाण के उल्लेख हैं।
जोर शोर से राजधानी से लेकर ज़िले के पुलिस अधिकारियों की ज़ुबान पर है।

आज भूपेश बघेल दिल्ली जाकर कांग्रेस के कार्यालय से प्रेस कॉन्फ़्रेंस करने वाले हैं।देखना ये है कि अभी से लेकर प्रेस कॉन्फ़्रेंस तक ईडी छत्तीसगढ़ में और क्या कार्यवाही को अंजाम देती है।

 

About The Author