नदी में गिरी काठमांडू से बेनी जा रही बस, दुर्घटना में आठ लोगों की गई जान

नेपाल के धादिंग जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां काठमांडू से बेनी जा रही एक यात्री बस त्रिशूली नदी में गिर गई है। जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई है और 19 घायल हो गए हैं। पुलिस का तलाशी अभियान जारी है।
धाडिंग के एसपी गौतम मिश्रा ने बताया कि एक बस काठमांडू से बेनी जा रही थी, तभी धाडिंग जिले में त्रिशूली नदी में गिर गई। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई , जबकि 19 घायल हुए हैं। अधिकारी ने कहा कि तलाशी अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि गजुरी झरने के पास से बस सड़क से उतरकर त्रिशूली नदी में जा गिरी।