Tue. Jul 22nd, 2025

कद छोटा बुलंद हौसले, आँखों में शतरंज विश्व कप ख़िताब के सपने

नई दिल्ली। छोटी सी उम्र में शतरंज विश्व कप ख़िताब को अपने नाम करने की चाह में मैदान में उतरे 18 वर्षीय आर प्रगनानंद के चर्चे आज पूरी दुनिया में हो रही है। अपनी माँ के सपनों को साकार करने और दुनिया में अपनी जीत का परचम लहराने की चाह ने युवक को शतरंज का खिलाड़ी बना दिया। शतरंज की दुनिया में 5 बार अपनी जीत का डंका बजाने वाले मैग्नस कार्लसन के साथ प्रगनानंद का महामुकाबला जारी है। तो दूसरी ओर उनकी मां की हर कोई तारीफ कर रहा है। हर मैच में बेटे के साथ रहने वाली नागलक्ष्मी की एक चाल ने बेटे को कैसे शतरंज का बादशाह बना दिया है।

भारत के किशोर प्रतिभाशाली आर प्रगनानंद ने बाकू में फिडे शतरंज 2023 में इतिहास रचने की अपनी संभावनाओं को बरकरार रखा है। प्रगनानंद ने फाइनल के पहले गेम में महान मैग्नस कार्लसन के खिलाफ ड्रॉ खेला।

आर प्रगनानंद ने सेमीफाइनल में टाईब्रेक में कारुआना को 3.5-2.5 से हराया। दो मैचों की क्लासिकल सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त होने के बाद आर प्रगनानंद ने बेहद रोमांचक टाईब्रेकर में अमेरिका के दिग्गज ग्रैंड मास्टर को पराजित किया। विश्वनाथन आनंद के बाद आर प्रगनानंद दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने शतरंज विश्वकप के फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने पहली बाजी कार्लसन के साथ ड्रॉ खेली और अब आज तय होगा कि कौन विजेता बनता है।

ऐसा होगा विजेता का फैसला-
अगर दो क्लासिकल खेलों से कोई स्पष्ट विजेता नहीं मिलता है, तो दोनों खिलाड़ी रैपिड फॉर्मेट में दो गेम खेलेंगे, जिसमें प्रत्येक खिलाड़ी के लिए 10 मिनट का समय नियंत्रण और प्रत्येक चाल के लिए 10 सेकंड की वृद्धि होगी।अगर अभी भी विजेता का फैसला नहीं हुआ है, तो दो और तीव्र गेम खेले जाएंगे, जिसमें 5 मिनट का समय नियंत्रण और प्रत्येक चाल में 3 सेकंड की वृद्धि होगी।

विश्व विजेता के साथ रहा कांटे का टक्कर
Chess World Cup 2023अगर स्कोर अभी भी ड्रा रहा तो फाइनल सिंगल ब्लिट्ज़ गेम में सडन-डेथ मोड में खेला जाएगा। सेमीफाइनल में टाई-ब्रेक के जरिए दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी फैबियानो कारूआना को 3.5-2.5 से हराने के बाद आर प्रगनानंद ने 5 बार के विजेता कार्लसन के खिलाफ अपने पहले विश्व कप फाइनल Chess World Cup 2023 final के लिए क्वालीफाई किया। प्रगनानंद, दिग्गज बॉबी फिशर और कार्लसन के बाद कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं।

About The Author