Sat. Oct 18th, 2025

DST टीम के कॉन्स्टेबल को सिर पर लगी गोली, जानिए कैसे हुई घटना

राजस्थान: बदमाशों को पकड़ने गई DST टीम पर हुई फायरिंग। इस दौरान एक गोली कॉन्स्टेबल को जा लगी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। घटना में घायल हुए कॉन्स्टेबल को दौसा के जिला हस्पिटल ले जाया गया, जहां से उसे जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल रेफर किया गया। फिलहाल कांस्टेबल की हालत नाजुक बनी हुई है।

दरअसल दौसा जिले के डोलिका गांव में पिछले दिनों हुई चोरी के मामले में पुलिस सक्रिय थी। सड़क पर एक संदिग्ध को रुकवाने की लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू की, तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस कांस्टेबल को गोली मार दी। जो उसके सिर में लगी। फरार होने के चक्कर में बदमाश खेतों जा घुसे। यह खेत बाजरे का है और चारों तरफ तारबंदी की हुई है। फिरहाल पुलिस इन बदमाशों को योजना बनाकर बाजरे के खेत से बाहर निकालने का प्रयास कर रही है।

दौसा जिले में दिन प्रतिदिन बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक वन्दिता राणा ने अपराध पर पूरी तरह अंकुश लगाने की मुहिम चलाई हुई है। जिसके चलते जिले की पुलिस अलर्ट मोड पर है। संदिग्ध लगने पर मोटरसाइकिल सवार को पुलिस ने रुकवाने का प्रयास किया। लेकिन बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगे। इस दौरान फायरिंग का शिकार पुलिस जवान हो गया। जिसके बाद जिले की पुलिस में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पर जिला पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

About The Author