Sat. Jul 5th, 2025

जरा बचके रहना आधार कार्ड, अंगूठे का निशान मत देना

सस्ता एलआईडी बल्ब का झांसा

रायपुर। अगर कोई आपके समक्ष पहुंचकर सस्ते में एलआईडी बल्ब उपलब्ध कराने के नाम पर आधार कार्ड की कापी और अंगूठे का निशान मांगे तो सतर्क हो जाए। साइबर क्राइम करने वाले इससे आपकी बैंकों में जमा रकम पार कर (हड़प) सकते हैं।

इन दिनों कुछ प्रदेशों मसलन आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ आदि स्थानों पर बदमाश गांवों, कस्बों, छोटे शहरों में घूम- घूमकर केंद्र सरकार की कथित नीति का हवाला देकर सस्ते में एलआईडी बल्ब महज 1 रुपए प्रति नग के हिसाब से देने का झांसा दे रहे हैं। वे एक परिवार को 5-6 बल्ब देने की बात कह इस हेतु आधार कार्ड की फोटो कॉपी एवं अंगूठे का निशान मांगते हैं। अंगूठे का निशान लेने एक फिंगर प्रिंट मशीन साथ लेकर चल रहें हैं।

साइबर क्राइम थानों के अधिकारियों ने तमाम ग्रामीणों, कस्बा, शहर के लोगों को ततसंदर्भ में सचेत, जागरूक रहने को कहा है। उन्होंने हिदायत दी है कि किसी भी स्थिति में किसी भी व्यक्ति (परिचित को भी) आधार कार्ड की कॉपी,एवं अंगूठे का निशान, बैंक पास, मोबाइल, पैन कार्ड नंबर न दें। अन्यथा आप ठगी के शिकार हो सकते हैं। केंद्र सरकार ऐसी कोई नीति, योजना नहीं चला रही है। अगर कोई व्यक्ति आपके पास आता है तो इसकी सूचना साइबर थाने या अन्यत्र सामान्य थाने में तत्काल दें। अब तक उपरोक्त, राज्यों के अंदर सैकड़ों लोगों के बैंक खाते से हजारों-लाखों रुपए बदमाशों ने (ठगों) पार कर दिया है। अगर लूट, ठगी का शिकार हो गए हैं तो तुरंत जानकारी बैंक, पुलिस साइबर थाने को दें ताकि जिस खाते में रकम ट्रांसफर की गई है उसे ब्लाक कर आपका पैसा सुरक्षित किया जा सके।

About The Author