Thu. Jul 3rd, 2025

एमपी में खरगे का बड़ा ऐलान, सरकार बनी तो किसानों का होगा कर्जा माफ, 500 में देंगे गैस सिलेंडर

मध्य प्रदेश। कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव में जीत के लिए बड़ी दांव खेला है। सत्ताधारी बीजेपी के अलावा कांग्रेस भी चुनाव को लेकर अपनी तैयारी कर रही है। इसी सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मंगलवार को सतना पहुंचे। सतना में एक रैली को सबोधित करते हुए खरगे ने कई बड़े एलान किए। खरगे ने अपने सम्बोधन में कहा एमपी विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस मध्य प्रदेश में जाति जनगणना कराने, गरीब परिवारों को 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने के साथ किसानों का कर्जा माफ करने का ऐलान किया।

बीजेपी सरकार पर जमकर साधा निशाना
खरगे ने इस दौरान बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। खरगे ने कहा कि राज्य की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। गरीब परिवारों का शोषण किया जा रहा है। बीजेपी सरकार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सिफारिश पर मंजूर किए गए बुंदेलखंड पैकेज को लागू नहीं किया है।

500 में एलपीजी गैस, महिलाओं को 1500 रुपये देंगे
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। एलपीजी सिलेंडर सिर्फ 500 रुपये में मिलेगा। महिलाओं को हर महीना 1500 रुपये दिया जाएगा। इसके अलावा सरकारी कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लाई जाएगी। 100 यूनिट तक बिजली बिल नहीं लिया जाएगा। खरगे ने इस दौरान ये भी कहा कि अब हमारी कार्यसमिति में पिछड़े वर्ग के 6 लोग हैं।

About The Author