Thu. Jul 3rd, 2025

Naxal Attack : सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़, 1 नक्सली ढेर, 12 रायफल बरामद

Naxal Attack In chhatisgarh : नारायणपुर. अबुझमाड़ के ओरछा थाना से सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम सर्चिंग अभियान में अबुझमाड़ के जंगलों में रवाना हुई थी। इस सर्चिंग के दौरान अबुझमाड़ के भटबेड़ा जंगल मे सुरक्षा बलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों को हावी होता देख नक्सली घटना स्थल से भाग खड़े हुए।

इससे घटना स्थल की सर्चिंग करने पर पुलिस ने 1 वर्दीधारी नक्सली का शव के साथ 315 एवं 12 बोर रायफल बरामद किया है। जानकारी के अनुसार अबुझमाड़ ओरछा के जंगल मे नक्सलियों के प्लाटून नम्बर 16 इंचार्ज मलेश, कमांडर विमला, इंद्रावती एरिया कमेटी ओरछा एलओएस कमांडर दीपक एवं ओरछा एलजीएस कमांडर रामलाल सहित अन्य नक्सलियों के उपस्थिति की सूचना पर ओरछा थाना से डीआरजी एव बस्तर फाइटर की संयुक्त टीम सर्चिंग अभियान के लिए रवाना हुई थी।

इस सर्चिंग के दौरान सोमवार की सुबह करीब 9 बजे भटबेड़ा के जंगल में नक्सलियों के साथ सुरक्षा बल के जवानों की मुठभेड़ हो गई। इसमें करीब आधा घंटा तक चली मुठभेड़ के बाद नक्सली जंगल का सहारा लेकर घटना स्थल से भाग खड़े हो गए। इससे बस्तर फाइटर एवं डीआरजी की टीम ने घटना स्थल की सर्चिंग करने पर 1 वर्दीधारी पुरुष नक्सली का शव के साथ 315 बोर रायफल, 12 बोर रायफल सहित दैनिक उपयोग की सामग्री, साहित्य के साथ अन्य सामान बरामद कर लिया है। इस मुठभेड़ सुरक्षा बल के सभी जवान सुरक्षित है।

 

About The Author