Train Alert : यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 2 सितम्बर तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

Train Alert : वाल्टेयर डिवीजन में कोट्टावलसा-कोरापुट खंड पर गोरापुर-अराकु शिमिलिगुडा स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का काम चल रहा है। इसी के तहत इन स्टेशनों के बीच नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यों को किया जाना है। जिसके चलते एक सितंबर तक ट्रेन प्रभावित रहेंगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एके त्रिपाठी ने बताया कि नॉन इंटरलॉकिंग प्रक्रिया के चलते 21, 25, 28 अगस्त और 01 सितंबर को विशाखापत्तनम से प्रस्थान करने वाली (18514) विशाखापत्तनम- किरंदुल रात्रि एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी।

वहीं 22, 26 अगस्त और 02 सितंबर को किरंदुल से छूटने वाली ट्रेन संख्या (18513) किरंदुल-विशाखापत्तनम रात्रि एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इस व्यवस्था के चलते यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

इधर पैसेंजर पूरी तरह से रहेगी रद्द
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एके त्रिपाठी ने बताया कि 21 अगस्त से 01 सितंबर तक विशाखापत्तनम से छूटने वाली (08551) विशाखापत्तनम- किरंदुल ट्रेन रद्द रहेगी। इसी इसी प्रकार दिनांक 21 अगस्त से 02 सितंबर तक किरंदुल से छूटने वाली ट्रेन संख्या (08552) किरंदुल-विशाखापत्तनम ट्रेन रद्द रहेगी।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews