Thu. Jul 3rd, 2025

BCCI पर हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने उठाए गंभीर सवाल, सिक्योरिटी देने में असमर्थ

ODI World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट एसोसिएशन के मेजबानी में 5 अक्टूबर को वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने वाला है। इसे पहले तीन बार वर्ल्ड कप में भारत सह-मेजबान कर चुका है। यानी 1987, 1996 और 2011 में पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश भी मेजबान रहे थे। मगर इस बार यह 13वां सीजन पूरी तरह से भारत में ही होगा। ICC द्वारा इसका नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है। लेकिन नए शेड्यूल को लेकर हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने सवाल उठा दिया है।

इस टूर्नामेंट को लेकर क्रिकेट जगत का सबसे ताकतवर बोर्ड BCCI कहीं ना कहीं सवालों के घेरे में फसता नजर आ रहा है। क्योंकि 27 जून को वर्ल्ड कप का शेड्यूल घोषित करने से पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपने अधीन सभी राज्यों संघों से बात नहीं की थी। इसी कारण से सबसे पहले शेड्यूल को लेकर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम और फिर कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम मैनेजमेंट ने सवाल उठाया था। उन्होंने अपने दो मैचों के तारिख में बदलाव करने की मांग की थी।

बीसीसीआई को सभी राज्य संघों से बात-चित कर के आपसी रजामंदी के बाद शेड्यूल घोषित करना था। अहमदाबाद और कोलकाता स्टेडियम मैनेजमेंट ने लगातार दो दिन के मैच कराने को लेकर असमर्थता व्यक्त किया था। बीसीसीआई ने दोनों ही संघों की मांग मानते हुए 9 मैचों में बदलाव कर नया शेड्यूल जारी किया।

हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने BCCI को स्पष्ट कर दिया है। कहा कि 9 अक्टूबर को होने वाले मैच के बाद अगले दिन श्रीलंका-पाकिस्तान के मैच में सिक्योरिटी नहीं दे पाएंगे। एसोसिएशन के सीईओ नागेश्वर राव ने बताया, “बीती रात हमने बीसीसीआई को लगातार दो दिन मैचों के आयोजन और सिक्योरिटी के बारे में बताया। बोर्ड ने कहा कि फिलहाल इस स्टेज पर बदलाव संभव नहीं होगा, लेकिन आपके अनुरोध की समीक्षा की जाएगी”। अब BCCI को जल्द ही कोई फैसला लेना होगा, क्योंकि वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को हो जाएगा। ऐसे में बोर्ड के पास ज्यादा समय नहीं रह गया है। वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा।

About The Author