विपक्षी गठबंधन INDIA में सब कुछ ठीक होने का दावा या गठबंधन में दरार, पवन खेड़ा का जवाब

दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर राजनितिक पार्टियों में हड़कम मची हुई है। लोकसभा चुनाव के लिए बने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A में शामिल AAP और कांग्रेस पार्टी के नेता लगातार एक दूसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं। जिसके कारण चुनाव से पहले ही गठबंधन में दरार पड़ती दिखाई दे रही है। इसी मुद्दे पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि INDIA गठबंधन में कोई दरार नहीं है। दिल्ली और पंजाब के लोगों ने कांग्रेस को सरकार से जवाबदेह बनाए रखने का काम दिया है, हम ऐसा करते रहेंगे। अगर हम उसमें चूक गए तो हम राजनीति क्यों कर रहे है, फिर हम दिल्ली और पंजाब के लोगों को अपनी शक्ल कैसे दिखाएंगे। हम किसी की निजी निंदा नहीं कर रहे है, लेकिन जहां भी कमियां है, वो कमियां बताना हमारा फर्ज है।
केजरीवाल के छतीसगढ़ दौरे को लेकर भी कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की प्रतिक्रिया
अरविंद केजरीवाल के छतीसगढ़ दौरे को लेकर भी कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की प्रतिक्रिया आई थी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि रायपुर की उड़ान भरने से पहले जरा दिल्ली के धरातल पर बात कीजिए। देश की राजधानी तो रसातल में जा रहा है, ऐसे में आप रायपुर क्यों जाएं? हमारी छत्तीसगढ़ सरकार के प्रदर्शन की तुलना पिछली रमन सिंह सरकार से की जाएगी, आइए, हम अपनी पसंद का एक क्षेत्र चुनें और यहां दिल्ली में कांग्रेस सरकार बनाम अपनी सरकार के प्रदर्शन की तुलना करें, क्या आप बहस के लिए तैयार हैं?