Thu. Jul 3rd, 2025

Kejriwal VS ED : दिल्ली CM केजरीवाल को ED का 9वां समन जारी, पूछताछ के लिए इस दिन बुलाया…

Kejriwal VS ED :

Kejriwal VS ED : दिल्ली शराब नीति मामले में दिल्ली CM को केजरीवाल ने फिर नोटिस भेजा है। ED ने केजरीवाल को 9वां समन जारी किया है।

Kejriwal VS ED : नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने एक बार फिर समन भेजा है। यह 9वीं बार है जब केंद्रीय एजेंसी ने उन्हें समन भेजा है। उन्हें 21 मार्च को पेश होने के लिए कहा गया है। पिछले समन पर पेश नहीं होने के मामले में उन्हें शनिवार को ही जमानत मिली है। अब देखना ये है कि दिल्ली CM इस बार ED के समक्ष पेश होते हैं या नहीं। बता दें कि सीएम केजरीवाल को इससे पहले जांच एजेंसी 8 बार समन भेज चुकी है, लेकिन वह एक बार भी एजेंसी के समक्ष सवालों का जवाब देने के लिए पेश नहीं हुए।

केजरीवाल को आखिरी बार 27 फरवरी को नोटिस मिला था। इसमें उनसे 4 मार्च को ईडी दफ्तर आने को कहा गया। मगर केजरीवाल ने कहा कि वह एजेंसी के सामने तभी पेश होंगे, जब कोर्ट की तरफ से उन्हें आदेश दिया जाएगा। ईडी इस मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची थी, जहां उन्हें 16 मार्च को अदालत के समक्ष पेश होने का आदेश मिला।

कोर्ट से मिली थी राहत
राउज एवेन्यू कोर्ट में शनिवार 16 मार्च को ED की उन दो शिकायतों पर सुनवाई हुई, जो उसने केजरीवाल के खिलाफ दर्ज करवाई थी। ये शिकायतें ईडी के समन पर दिल्ली सीएम के पेश नहीं होने को लेकर दर्ज करवाई गईं। राउज एवेन्य कोर्ट ने शिकायतों पर सुनवाई करते हुए केजरीवाल को जमानत दे दी। सुनवाई के बीच में ही जमानत देते हुए एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा की अदालत ने केजरीवाल को कोर्ट रूम से जाने की इजाजत भी दी। मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा ने कहा अपराध जमानती होने के कारण आरोपी अरविंद केजरीवाल को जमानत दी जाती है। अदालत ने ईडी को शिकायतों से संबंधित दस्तावेज केजरीवाल को सौंपने का भी निर्देश दिया।

About The Author