नगर-निगम चला रहा संयुक्त अभियान, मुख्य मार्गो से अनधिकृत विज्ञापन बोर्ड हटाए

Raipur News: रायपुर नगर निगम ने शुक्रवार को 2 मार्गों पर कार्रवाई करते हुए 95 अनाधिकृत विज्ञापन बोर्डो को हटाया गया।
Raipur News रायपुर। जिला प्रशासन, नगर निगम इन दिनों पुलिस को साथ रखकर शहर के तमाम व्यावसायिक मार्गो में स्थित दुकानों, प्रतिष्ठानों के सामने अनाधिकृत तौर पर लगे विज्ञापन बोर्डो को हटाने संयुक्त अभियान चला रहा है। इस क्रम में शुक्रवार को 2 मार्गों पर कार्रवाई करते हुए 95 अनाधिकृत विज्ञापन बोर्डो को हटाया गया।
गौरतलब है कि राजधानी के तमाम मुख्य मार्गों पर उपरोक्त अनाधिकृत विज्ञापन बोर्डो ,दुकानों के सामने शो के तौर पर रखे सामानों, पुतलों, होटल, ठेलों वालों द्वारा टेबल-कुर्सी लगाए जाने से ट्रैफिक जाम की नौबत आए दिन या हर दिन अलग-अलग अवधि में आती रहती है। जिससे राहगीरों को परेशानी होती है वही दुकानदारों का धंधे का समय प्रभावित होता है।
ग्राहकी उनकी अन्यंत्र चली जाती है। ज्यादातर मुख्य मार्गों पर पार्किंग व्यवस्था न होने से ग्राहक अपनी बाईक, कार, ऑटो खड़ी कर दुकान के अंदर खरीददारी करने चले जाते हैं। ठीक इसी तरह दोपहर ढलते शाम होने के पूर्व ठेले वाले गुपचुप,चाट, आइसक्रीम, मीट-बिरयानी आदि बेचने फुटपाथों पर काबिज हो जाते हैं। लिहाजा, जाम की स्थिति पैदा होती है।
शुक्रवार को जिला प्रशासन नगर निगम, पुलिस ने संयुक्त अभियान खम्हारडीह से कचना रोड, रेलवे फाटक तक वहां से आनंदम वर्ल्ड सिटी तक चलाया। जहां सड़क के दोनों और अनाधिकृत रूप से लगाए गए विज्ञापन बोर्डों को हटाने की कार्रवाई की गई। 95 बोर्ड जब्त किए गए। कइयों को कटर लगाकर काटना पड़ा। निगम आयुक्त ने तमाम जोन आयुक्तों को ततसंबंध में उपरोक्त प्रकार की कार्रवाई व्यवसायिक मार्गो पर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि संयुक्त अमला दस्ते लेकर फिर निकले।
उधर आमजनों का आरोप है कि संयुक्त अभियान दस्त जैसे ही आने वाला होता है उसके पहले ठेले वाले दुकानदार अपना ठेला, सामग्री समेट लेते हैं। अमले के गुजराते ही तुरंत यथावत कब्जा फुटपाथों पर कर लेते हैं। आमला को चाहिए की कार्रवाई बाद वह सतत निगरानी के लिए जोन आयुक्तों को जिम्मेदारी सौंपी।