Fri. Oct 17th, 2025

Durga Visarjan Raipur News : दुर्गा विसर्जन कार्य पूरा,अवशेष कोई नहीं ले जाना चाहता- निगम

Durga Visarjan Raipur News :

Durga Visarjan Raipur News :

Durga Visarjan Raipur News : विसर्जन कुंड की सफाई से निकला अवशेष

Durga Visarjan Raipur News : महादेव घाट स्थित विसर्जन कुंड में कुल जमा 917 दुर्गा प्रतिमाएं 4-5  Durga Visarjan Raipur News की दिनों के अंदर विसर्जन की गई। विसर्जन कार्य का समापन हो चुका है। कुंड की अब सफाई की जा रही है।

निगम के जोन क्रमांक 8 के आयुक्त का कहना है कि विसर्जन कार्य निर्विध्न संपन्न हो गया हैं। अब कुण्ड की साफ-सफाई की जा रही है। उन्होंने बताया है कि गणेश विसर्जन के बाद प्रतिमाओं के कुछ अवशेष आसपास के लोग अपनी जरूरतों के हिसाब से मुफ्त ले गए। इसी आधार पर निगम ने दुर्गा प्रतिमाओं का अवशेष ले जाने का आग्रह लोगों से किया। पर देवी प्रतिमाओं का अवशेष कोई ले जाना नहीं चाहता।

ततसंदर्भ में आमजनों, बुजुर्गों का कहना है कि दुर्गा माता के पूजा पाठ में काफी गंभीरता बरती जाती है। इस मामले में जरा भी चूक स्वीकार्य नहीं है। शायद इसी के चलते या माता के सम्मान में उनकी प्रतिमा का अवशेष लोग नहीं ले जाना चाहते। उन्हें इस अवशेष के उपयोग से डर लगता है। कुछ लोगों का कहना है कि बच्चों का लकड़ी का खिलौना बनाने वाले ग्रामीण कारीगरों को बुलाकर अवशेष दे देना चाहिए। या पूजा के समान मसलन पूजा थाली, अगरबत्ती स्टैंड, माता के विराजने वाले स्थल पर चौकी, पीढ़ा आदि पूजा उपयोगी सामान बना देना चाहिए।

(लेखक डॉ, विजय )

About The Author