Sun. Jul 6th, 2025

Hajipur में 9 कांवड़ियों की मौत, हाईटेंशन लाइन से टकराया डीजे वाहन

Hajipur Kanwariya Accident: बिहार के हाजीपुर से सोनपुर जा रहे 9 कांवड़ियों की मौत हो गई।

Hajipur Kanwariya Accident: बिहार के हाजीपुर में रविवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। इंडस्ट्रियल थाने के सुल्तानपुर गांव में रात 12 बजे कांवड़ यात्रियों का डीजे वाहन हाईटेंशन की चपेट में आ गया। हादसे में 9 कांवड़ यात्रियों की मौके पर मौत हो गई। जबकि, 6 बुरी तरह से झुलस गए हैं। इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि श्रद्धालुओं के शव 15 सेकेंड तक ट्रॉली से चिपके रहे। कुछ शव जलने लगे थे।

दरअसल, सावन महीने के प्रत्येक सोमवार बड़ी संख्या में श्रद्धालु कांवड़ लेकर हरिहर नाथ बाबा जलाभिषेक करने जाते हैं। रविवार रात भी हाजीपुर के काफी लोग कांवड़ लेकर जा रहे थे, लेकिन गांव की खराब सड़क में उनका DJ वाहन सड़क के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया।

सोनपुर के पहलेजा घाट से लौट रहे थे श्रद्धालु
हाजीपुर एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया, जेठुई निजामत गांव के कांवड़ यात्री सोनपुर पहलेजा घाट से लौट रहे थे, तभी उनका वाहन बिजली तार से टकरा गया। एसडीपीओ ओम प्रकाश ने कहा, डीजे वाहन बहुत ऊंचा था। उसमें एक तार था, जो हाईटेंशन लाइन से उलझ गया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

हाजीपुर हादसे में 6 श्रद्धालु घायल
वैशाली जिले के हाजीपुर इलाके में हुए इस हादसे में छह तीर्थयात्री घायल भी हुए। इनमें से दो की हालत गंभीर है। हाजीपुर के सदर अस्पताल में सभी का उपचार चल रहा है।

स्थानीय लोगों ने किया हंगामा
कांवड़ यात्रियों के करंट की चपेट में आने से अफरा-तफरी मच गई। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से शिवभक्त जलते रहे, लेकिन लोग उन्हें बचाने की हिम्मत भी नहीं जुटा पा रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन के साथ SDM पहुंचे, लेकिन तब काफी देर हो चुकी थी। स्थानीय लोग हंगामा करने लगे। बोले यह हादसा बिजली कंपनी की लापरवाही से हुआ है। लगातार सूचना देने के बाद भी बिजली कंपनी ने ठोस कदम नहीं उठाया न ही समय पर बिजली काटी।

 

About The Author