यूपी में 9 IPS के तबादले, आरके स्वर्णकार बने कानपुर के नए कमिश्नर

उत्तर प्रदेश: प्रशासनिक कसावट लाने के लिए यूपी में तबादले का दौर जारी है। शनिवार को शासन स्तर से जारी आदेश के मुताबिक प्रदेश के 9 IPS अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। आरके स्वर्णकार को कानपुर का कमिश्नर नियुक्त किया गया है। अभी तक तैनात रहे बीपी जोगदंड को एडीजी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन की जिम्मेदारी दी गई है।

इसी तरह आईपीएस राजीव कृष्णा को एडीजी विजिलेंस, आईपीएस अनुपम कुलश्रेष्ठ को एडीजी आगरा, आईपीएस मोहित अग्रवाल को अपर पुलिस महानिदेशक एटीएस, आईपीएस नवीन अरोरा को अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं, आईपीएस बी डी पॉल्सन को अपर पुलिस महानिदेशक यातायात एवं सड़क सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।

आईपीएस डॉ. संजीव गुप्ता को सेक्रेटरी होम और आईपीएस एलआर कुमार को डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर के पद पर नियुक्ति दी गई है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews