Fri. Jul 4th, 2025

CG First Phase voting : छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुबह 9 बजे तक 9.93 फीसदी हुआ मतदान

bastar

CG First Phase voting: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान कई प्रकार की गतिविधियों के साथ शुरू हुआ और सुबह 9 बजे तक मतदाताओं ने 9.93 फीसदी मतदान किया।

CG First Phase voting: जगदलपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान कई प्रकार की गतिविधियों के साथ शुरू हुआ और सुबह 9 बजे तक मतदाताओं ने 9.93 फीसदी मतदान किया। हालाँकि बस्तर के मतदाताओं में उत्साह का वातावरण दिखा। बस्तर के मतदाता बड़ी संख्या मे अपने मत का प्रयोग करने सुबह मतदान केंद्र जाते दिखे। इसी बीच सुकमा मे आईईडी ब्लास्ट कर नक्सलियों ने मतदाताओं को हतोत्साहित करने का प्रयास भी किया।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में सुबह 9 बजे तक 09.93 फीसदी वोटिंग हुई है। सबसे अधिक वोटिंग अंतागढ़ में 17.44 % हुई है, जबकि सबसे कम चित्रकोट में 2.50 % हुई है।

देखिए कहां कितना रहा मतदान
अंतागढ़ – 17.44 %
बस्तर – 5.55 %
भानुप्रतापपुर – 16.90 %
चित्रकोट – 2.50 %
बीजापुर – 4.50 %
दंतोवड़ा – 10.18 %
डोंगरगांव – 12.40 %
डोंगरगढ़ – 09.00 %
जगदलपुर – 06.41 %
कांकेर – 15.09 %
कवर्धा – 13.00 %
केशकाल – 12.84 %
खैरागढ़ – 6.00 %
खुज्जी – 7.00 %
कोंडागांव – 14.00 %
कोंटा – 4.21 %
मोहला मानपुर – 9.00 %
नारायणपुर – 11.00 %
राजनांदगांव – 5.00 %
पंडरिया – 12.00 %

About The Author