पुनःनिर्मित किए जाएँगे राजस्थान के 83 रेलवे स्टेशन, जयपुर जंक्शन प्लेटफॉर्म नंबर 6/7 नहीं होंगे संचालित

राजस्थान। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैषणव द्वारा “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तहत राजस्थान के 83 स्टेशनो को री-डेवेलोप किया जाएगा। जिसमे से 55 स्टेशनो को प्रथम चरण में ही पूरा कर दिया जाएगा। रेलवे मंत्री द्वारा प्रथम चरण के निर्माण के लिए 2908 करोड़ रुपए खर्चकर सुविधाएं, सहूलियतें बढ़ाई जाएगी। जयपुर स्टेशन में आधुनिक सहूलियतें और सुविधा के लिए सरकार 707 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। वहीं गांधीनगर स्टेशन को भी सरकार द्वारा 212 करोड़ रुपये की लगत से आधुनिकरण किया जाएगा।
जयपुर स्टेशन के हसनपुरा स्थित सेकेंड एंट्री के बेसमेंट का काम लगभग 90 प्रतिशत तक पूरा हो गया है। साथ ही में प्लेटफार्म नंबर एक में स्तिथ दस से अधिक ऑफिस को दूसरी जगह सिफ्ट किया जायेगा। इसके लिए नई बुल्डिंग बनाने का काम भी शुरू हो गया है। अधिकारियो के मुताबिक सारे ऑफिस को दिवाली तक नए बुल्डिंग में सिफ्ट कर दिया जाएगा।
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बतया की दिवाली के बाद प्लेटफार्म 6/7 का संचालन बंद कर दिया जाएगा। यह दोनों प्लेटफॉर्म की गाड़ियों को 1 से 5 प्लेटफॉर्म से संचालित किया जायेगा। दोनों प्लेटफॉर्म के बनने तक 150 मीटर की दुरी में लोगो का आवागमन बंद कर दिया जाएगा।
सूत्रों से पता चला है कि सीनियर डीओएम विजय सिंह मीना ने इंजीनियरिंग विभाग को पत्र लिखकर कहा है कि “कार्य की गति धीमी है। इसे बढ़ाया जाए, ताकि कार्य निर्धारित अवधि में पूरा हो सके। क्योंकि इसके
पूरा होने के बाद ही प्लेटफॉर्म नंबर 6/7 पर री-डेवलपमेंट का कार्य शुरू होगा”।