एअर इंडिया की 8 उड़ानें रद्द, 4 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स भी शामिल

अहमदाबाद में हुए हादसे के बाद एअर इंडिया का परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कई उड़ानें रद्द या डायवर्ट की गई हैं, जिसमें 8 अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें भी शामिल हैं. एअर इंडिया ने रखरखाव और परिचालन संबंधी कारणों का हवाला दिया है. यात्रियों को पूरा रिफंड या मुफ्त रीशेड्यूलिंग की पेशकश की गई है.
अहमदाबाद में एअर इंडिया के विमान हादसे के बाद एयरलाइनों के लिए यह सप्ताह उथल-पुथल भरा रहा. इस हादसे के बाद से तकनीकी खराबी, सुरक्षा खतरों सहित तमाम कारणों से कई उड़ानों को रद्द या फिर डायवर्ट किया गया. इस बीच एअर इंडिया ने शुक्रवार को 8 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है. इसमें 4 अंतरराष्ट्रीय और 4 घरेलू उड़ान शामिल हैं. विमानन कंपनी ने उड़ान रद्द करने का कारण रखरखाव और परिचालन संबंधी दिया है. इस संबंध में एअर इंडिया ने आधिकारिक बयान जारी कर जानकारी दी है.
एयरलाइन ने यात्रियों को पूरा रिफंड या मुफ्त रीशेड्यूलेशन की पेशकश की है और वैकल्पिक यात्रा योजनाओं के साथ यात्रियों की मदद कर रही है. बयान में कहा गया है, ‘हमें यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है. हमारे ग्राउंड पर मौजूद सहकर्मी उनके लिए जल्द से जल्द अपने गंतव्यों तक उड़ान भरने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर रहे हैं. यात्रियों को कैंसिलेशन पूरा रिफंड या रीशेड्यूलेशन देने की पेशकश की गई है.’
एअर इंडिया ने ये फ्लाइट्स की रद्द
- दुबई से चेन्नई-AI906
- दिल्ली से मेलबर्न- AI308
- मेलबर्न से दिल्ली-AI309
- दुबई से हैदराबाद-AI2204
- पुणे से दिल्ली -AI874
- अहमदाबाद से दिल्ली-AI456
- हैदराबाद से मुंबई-AI-2872
- चेन्नई से मुंबई-AI571
एयरलाइन जारी की यात्रियों के लिए एडवाइजरी
एयरलाइन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति उसकी वेबसाइट पर देखें या अपडेट के लिए कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें. कंपनी ने बयान में आगे कहा, ‘हमारे विमानों की लगातार बढ़ती जांच, हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों और खराब मौसम के कारण, हमें कुछ व्यवधानों की आशंका है, जिसके बारे में यात्रियों को उचित रूप से सूचित किया जाएगा. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी उड़ानों की स्थिति airindia.com पर देखें या हमारे कस्टमर केयर नंबर 011 69329333, 011 69329999 पर कॉल करें’
इससे पहले गुरुवार को एअर इंडिया ने कहा कि वह प्रति सप्ताह तमाम अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उड़ानों को कम करेगी और 21 जून से 15 जुलाई 2025 तक तीन मार्गों पर परिचालन को अस्थायी रूप से निलंबित करेगी.
अहमदाबाद हादसे के बाद संकट में एअर इंडिया
एअर इंडिया की लगातार फ्लाइट्स रद्द हो रही हैं. ये एक एक व्यापक ऑपरेशनल संकट का हिस्सा है. विमानन कंपनी अभी भी अहमदाबाद-लंदन गैटविक ड्रीमलाइनर दुर्घटना से उबर रही है. इस हादसे में 271 लोगों की जान चली गई थी, जिसमें कम से कम 30 ऐसे लोगों की मृत्यु हुई है, जो जमीन पर पर अपना काम कर रहे थे. दरअसल, विमान आबादी वाली जगह गिरा था. घटना के बाद, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एअर इंडिया के बोइंग 787 बेड़े में व्यापक सुरक्षा निरीक्षण का आदेश दिया.
DGCA के आंकड़ों के अनुसार, दुर्घटना के बाद से 66 से अधिक ड्रीमलाइनर उड़ानें रद्द कर दी गईं. अकेले 12 जून को ड्रीमलाइनर द्वारा संचालित 50 उड़ानों में से छह को रोक दिया गया था. नियामक निकाय ने पुष्टि की थी कि 18 जून तक एयर इंडिया के 33 ड्रीमलाइनरों में से 24 की जांच की गई थी और आने वाले दिनों में और अधिक विमानों की समीक्षा की जानी है. रखरखाव के मुद्दों के कारण दो जेट वर्तमान में दिल्ली में AOG (ग्राउंड पर विमान) के रूप में सूचीबद्ध हैं.