आजादी के पर्व की खुमारी…!

रायपुर। स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ मंगलवार को मनाकर, बुधवार को काम पर लौटने वालों में वर्षगांठ की खुमारी दिखी।

दरअसल दिवस विशेष को लोगों ने अपनी -अपनी तरह से एंजाय किया। तमाम सरकारी-गैर सरकारी संस्थाओं, प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थाओं, स्वयं सेवी संगठनों, सांस्कृतिक-सामाजिक संगठनों के कार्यालयों परिसर में ध्वजारोहण हुआ एवं अन्य कार्यक्रम हुए। जिसमें सबने उत्साह उमंग के साथ हिस्सा लिया।

अवकाश के चलते लोग उक्त दोनों कार्यक्रम बाद अपने घरों, मोहल्लों, कालोनी या आसपास पसंदीदा जगह जाकर दिवस मनाते रहें। तकरीबन सारा दिन आजादी पर्व के उत्साह में गुजरा। नतीजन देर-शाम तक थक गए।

उधर कुछ लोग घूमते फिरते रहे। बहरहाल दिवस बाद बुधवार को आजादी पर्व की खुमारी नजर आई। शासकीय- अर्धशासकीय एवं निजी प्रतिष्ठानों में स्वतंत्रता दिवस समारोह, कार्यक्रम की चर्चा होती रही। अपनी-अपनी प्रतिक्रियाओं के साथ लोग ड्यूटी पर बने हुए थे। परंतु बुधवार को पहले हाफ तक स्वतंत्रता दिवस की खुमारी नजर आई। थके हुए लोगों की कार्यक्षमता कम दिखी। इस दौरान दिवस के आयोजन पर आपस में चर्चा, प्रतिक्रिया होते रही।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews