Tue. Jul 22nd, 2025

Air Travels Agencies Raipur : एयर ट्रैवल्स एजेंसियां चांदी काट रही, 11 माह में 22 लाख से अधिक यात्री

Air Travels Agencies Raipur :

Air Travels Agencies Raipur :

Air Travels Agencies Raipur : हर रोज 7 हजार, माह में 2 लाख से ऊपर यात्री

Air Travels Agencies Raipur : देश के अंदर विभिन्न रेलवे क्षेत्रों के सेक्शनों में Air Travels Agencies Raipur सुधार कार्य, ब्लाक, तीसरी, चौथी लाइनों पर कार्य की वजह से, ज्यादातर लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन पिछले कई माह से बाधित चल रहा है। इसका लाभ वायु सेवा क्षेत्र को मिल रहा है। जहां यात्रियों की संख्या में अप्रत्याशित इजाफा दर्ज किया जा रहा है।

वायु सेवा उपलब्ध कराने वाली तमाम ट्रेवल्स एजेंसियां माला-माल हो रही है। इनसे जुड़े संचालकों की माने तो इस वर्ष के पिछले 11 माह में 22 लाख 32 हजार यात्री छत्तीसगढ़ से 17 राज्यों में सफर कर चुके हैं। यानी हर माह 2 लाख से ऊपर यात्री मिल रहे हैं। यानी रोजाना 7 हजार के करीब।

बताया जा रहा है कि उपरोक्त अवधि में पिछले वर्ष 18 लाख, 81 हजार 945 यात्रियों ने वायु सेवा के तहत परिवहन किया था। मतलब करीब साढ़े तीन लाख यात्री इस बार ज्यादा आए गए हैं। दरअसल लंबी दूरी की ट्रेनें पिछले 5-6 माह से या तो रदद् हो रही है। या परिवर्तित मार्ग से चल रही है। या फिर दोनों वजहों सीधा प्रभाव उन ट्रेनों पर दिख रहा है जो कभी-कभार चलाई जा रही है उनमें ठसाठस की स्थिति है। रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है। अगर है तो सामान्य यात्री तक रिजर्वेशन डिब्बों में घुस रहे हैं। इन सब स्थितियों से बचने ट्रेनों में प्रथम श्रेणी A एसी वन, टू ,थ्री में यात्रा करने वाले ज्यादातर यात्री वायु सेवा का इस्तेमाल थोड़ा और ज्यादा किराया देकर कर रहे हैं। उनका समय बच रहा है। काम जल्दी हो रहा है।

एयर ट्रैवल्स एजेंसियों के अनुसार इस वक्त छत्तीसगढ़ से 17 राज्यों के 25 से ज्यादा बड़े शहरों के लिए सीधी और कनेक्टिंग फ्लाइट चल रही है। यात्री गंतव्य शहरों के आसपास पहुंचकर अन्य लगे हुए शहर बस, ट्रेन या टैक्सी करके चले जाते हैं। बहरहाल आम यात्रियों या गरीब, मध्यम वर्ग ट्रेन न चलने में यात्रा रद्द कर रहा है। या थोड़ा अधिक किराया देकर बस से आने-जाने मजबूर है। पर धनाड्य वर्ग, उच्च मध्यम वर्ग, व्यापारी,आला अधिकारी वर्ग, राजनेताओं के द्वारा वायु सेवा चुनने पर तमाम ट्रेवल्स एजेंसियों की चांदी कट रही है। जिसका लाभ रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर विमान वालों को भी मिल रहा है। विमानन कंपनियां मनमाना किराया वसूलने लगी है। क्रिकेट वर्ल्ड कप, दीपावली सीजन इसका गवाह है।

(लेखक डॉ.विजय)

About The Author