Lok Sabha Security Breach: संसद में विपक्ष के हंगामे के बाद 7 सुरक्षाकर्मी सस्पेंड, सुरक्षा चूक को लेकर कड़े किये नियम

Lok Sabha Security Breach: नई दिल्ली। संसद भवन की सुरक्षा में चूक के बाद से जांच एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। बुधवार दोपहर हुए इस सनसनीखेज घटनाक्रम में कुछ 6 आरोपियों की पहचान हुई है, जिनमें से 5 को गिरफ्तार कर लिया गया है। छठे की तलाश जारी है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने यूएपीए धारा के तहत मामला दर्ज किया है. जांच चल रही है। इस बीच, गुरुवार को इस मुद्दे पर संसद में हंगामा हुआ। विपक्ष की मांग है कि इस पर पीएम मोदी या गृह मंत्री जवाब दें। इस बीच, माना जा रहा है कि इस घटना के तार कुछ ज्यादा लंबे हो सकते हैं।
विपक्ष ने मांगा गृह मंत्री का इस्तीफा, लोकसभा 2 बजे तक स्थगित
लोकसभा में विपक्ष ने भारी हंगामा किया। इस दौरान सरकार की ओर से राजनाथ सिंह ने स्पष्ट किया कि मामले की जांच की जा रही है। ऐसे में हंगामा ठीक नहीं है। सभी को मिलकर घटना की निंदा करना चाहिए। इसके बाद भी हंगामा जारी रहा, जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इसी तरह राज्यसभा की कार्यवाही भी बाधित हुई।
केवल सांसदों को प्रवेश
13 दिसंबर के सुरक्षा उल्लंघन के बाद केवल सांसदों को संसद भवन के मकर द्वार से प्रवेश दिया जा रहा है। मीडिया की तैनाती भी अब वहां से कुछ मीटर की दूरी पर है।
संसद में हंगामा
सुरक्षा में चूक को लेकर गुरुवार को सदन में हंगामा हुआ। जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी सांसद लोकसभा में हंगामा करने लगे।
इस पर स्पीकर लोकसभा स्पीकर ने कहा कि जांच के आदेश दिए गए हैं। हंगामा ठीक नहीं है।
राजनाथ सिंह ने कहा कि जो हुआ, वो दुर्भाग्यपूर्ण है। इस दौरान विपक्षी सदस्य शेम-शेम के नारे लगाते रहे।