Tue. Sep 16th, 2025

Chhattisgarh Bastar News : छत्तीसगढ़ महिला हॉकी टीम में बस्तर के 7 बालिकाएं शामिल

Chhattisgarh Bastar News :

Chhattisgarh Bastar News :

Chhattisgarh Bastar News : दिल्ली में आज 21 दिसंबर से आयोजित के खेलो हॉकी इंडिया के Chhattisgarh Bastar News तहत राष्ट्रीय प्रतियोगिता हो रही है। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य हॉकी की महिला टीम भी हिस्सा लेगी।

उक्त प्रतियोगिता वास्ते छत्तीसगढ़ टीम में बस्तर के 7 बालिकाओं का चयन हुआ है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता 10 दिन चलेगी। देश भर से टीमें दिल्ली पहुंच चुकी है। छत्तीसगढ़ की टीम में बस्तर से क्रमशः जिज्ञासा कश्यप, परमेश्वरी सोढ़ी, विशाखा कश्यप, धनेश्वरी कोर्रम, राधिका कोर्रम,अंजू मौर्य, सुमानी कश्यप शामिल है। संभवत यह पहला मौका है। जब एक संभाग विशेष से इतने अधिक खिलाड़ी किसी एक खेल की एक टीम में चुने गए हो।

(लेखक डा. विजय)

About The Author