7-8 बदमाशों ने युवक को चाकू से गोदा, जब तक नहीं हुई मौत तब तक किए वार

दिल्ली के संगम विहार से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 18 साल के लड़के पर 7-8 लड़कों ने हमला किया। इस दौरान लड़के को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। हमलावर तबतक चाकू से वार करते रहे जब तक कि उसकी मौत नहीं हुई। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
इस घटना का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमें दिख रहा है कि 7-8 लड़के एक साथ पीड़ित पर चाकुओं से लगातार वार कर रहे हैं। लेकिन वहां मौजूद किसी भी लोगों ने पीड़ित की कोई मदद नहीं की। वीडियो के दृश्य आपको विचलित कर सकती है, इसलिए आपको वीडियो नहीं दिखाई गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस घटना में शामिल आरोपियों की पहचान कर ली है और आरोपियों की तलाश जारी है। इस घटनी से जुड़ी विस्तृत जानकारी का इंतजार है।