Sat. Jul 5th, 2025

Naxal Surrender: बीजापुर और सुकमा के नक्सलियों समेत 64 ने तेलंगाना में किया सरेंडर

Naxal Attack:

छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा में सक्रिय रहे नक्सलियों समेत 64 नक्सलियों ने तेलंगाना पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। नक्सलियों ने हथियार डाल दिए और उन्हें नकद प्रोत्साहन राशि दी गई है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में 16 महिलाएं भी शामिल हैं।

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले की सीमा से सटे तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में एक बड़े आपरेशन के तहत 64 नक्सलियों ने पुलिस मुख्यालय में आत्मसमर्पण किया। यह आत्मसमर्पण मल्टी जोन-1 के आइजीपी चंद्रशेखर रेड्डी की उपस्थिति में हुआ।

आत्मसमर्पण करने वालों में बीजापुर और सुकमा के नक्सल बटालियनों के सदस्य शामिल हैं, जिनमें डीवीसीएम, एसीएम, मिलिशिया और पीपीसीएम जैसे पदों पर कार्यरत नक्सली हैं। इनमें छह महिलाएं भी शामिल हैं।पुलिस के अनुसार पिछले तीन महीनों में 122 नक्सलियों ने हथियार डाले हैं। आत्मसमर्पण करने वालों को 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई। इस मौके पर आईजी चंद्रशेखर रेड्डी, एसपी रोहित राज सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। यह कदम नक्सलवाद पर लगाम लगाने और आदिवासी क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में अहम है।

About The Author