Ind vs Aus T-20 match 2023 : 2000 वाली टिकट की सीटें बढ़ेगी- छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ,

Ind vs Aus T-20 match 2023 :
Ind vs Aus T-20 match 2023 : 60 फीसदी टिकटें बिक चुकी- क्रिकेटबोर्ड,विद्यार्थियों का कहना उन्हें 100-200 सौ रुपए में टिकट दें
Ind vs Aus T-20 match 2023 : शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 1 दिसंबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया के Ind vs Aus T-20 match 2023 मध्य होने वाली चौथे T-20 मैच के लिए साढ़े तीन हजार वाली टिकटों की दर 2 हजार किए जाने के बाद, छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ दावा कर रहा है कि 26 नवंबर तक सभी 2 हजार वाली टिकटें बिक गई है। इसलिए मांग को देखते हुए इस वर्ग में यानी 2 हजार वाली सीटें और बढ़ाई जाएगी।
संघ प्रवक्ता ने बताया है कि 27 नवंबर को भी 2 हजार वाली टिकटें बेची जाएगी। टूर्नामेंट कमेटी के विजय शाह ने स्वीकार की टिकटें महंगी है। इसलिए 2 हजार वाली टिकट जिसकी अच्छी मांग है। उसकी सीटें बढ़ाई जा रही है। जिसे पेटीएम के माध्यम से ऑनलाइन बेचा जा रहा है। खरीदारों को 28 नवंबर को ऑनलाइन टिकट की रिसिप्ट दिखाने पर मैन्युअल टिकट दी जाएगी। विद्यार्थियों के लिए परिचयपत्र दिखाने पर 1000 वाली टिकट कल 28 नवंबर को बेची जाएगी।
शाह ने कहा है कि अब तक समस्त वर्गों की 60 प्रतिशत टिकते बिक चुकी है। साढ़े तीन हजार वाली टिकट 50 प्रतिशत बिक चुकी है। कारपोटेर बॉक्स के लिए बड़ी एजेंसियां कतार में हैं।
इधर आम क्रिकेट प्रशासकों एवं विद्यार्थियों का कहना है कि अब भी टिकट दर ज्यादा महंगा है। उनका कहना है कि एक आम व्यक्ति 2हजार का टिकट भला कैसे ले सकता है। घर पर 3 से 4 सदस्य भी हैं। सब मैच देखना चाहते हैं। पर इतनी महंगाई में महंगा टिकट लेने के बजाय घर पर टीवी में आराम से मैच देखेंगे। वहीं विद्यार्थियों का कहना है कि उनकी कमाई जीरो है। पालकों पर निर्भर हैं। हजार क्या 500 रुपए भी उनके लिए ज्यादा हैं। 100-200 रुपए होता भी तो ले लेते। क्रिकेट प्रशंसकों का कहना है कि खिलाड़ियों के ठहरने, खाने-पीने, आने-जाने एवं पारिश्रमिक सब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दे रहा है। तो फिर राज्य क्रिकेट संघ इतना अधिक दर क्यों रखे हैं। दूसरी ओर आम एवं जानकर वर्ग कहना है कि साढ़े तीन,चार सात,साढ़े सात,दस,साढ़े बारह हजार वाली टिकटों की मांग बेहद कम है। इसलिए राज्य संघ मजबूरी में 2हजार वाली टिकटों की सीट बढ़ा। 65 हजार क्षमता वाले स्टेडियम में इतनी महंगी टिकटों पर 25- 30हजार से ज्यादा दर्शक नहीं पहुंचेंगे। विस्तृत खर्च का ब्यौरा राज्य संघ क्यों नहीं दे रहा हैं। पीडब्लूडी एवं पुलिस विभाग खुद के खर्च पर ड्यूटी कर रहें हैं।
(लेखक डॉ.विजय)