Sat. Jul 5th, 2025

सब कुछ ठीक रहा तो चुनाव पूर्व चौड़ीकरण हो जाएगा, शारदा चौक से तात्यापारा मार्ग चौड़ीकरण

60 करोड़ का मुआवजा बंटेगा !

रायपुर। बहुतप्रतीक्षित तत्यापारा से शारदा चौक के मध्य सड़क चौड़ी का रास्ता साफ हो गया है। जहां 70 दुकानों, घरों को हटाया जाना है बदले में 60 करोड़ का मुआवजा दिया जाएगा। तकरीबन 35 से 40 फीसदी व्यापारी-रहवासी चौड़ीकरण से प्रभावित होंगे।

गौरतलब है कि उक्त मामला पूर्व सरकार के समय से लटका हुआ (रुका) है वर्तमान में तात्यापारा से शारदा चौक के बीच स्थित सड़क की चौड़ाई महज 20-25 फीट हैं। दोनों और करीब 15-15 फीट सड़क चौड़ी होनी है। तब कहीं जाकर सड़क पर्याप्त चौड़ी हो पाएगी।

उक्त संदर्भ में निगम महापौर ने प्रभावित इलाके के रहवासियों-व्यापारियों से शुक्रवार को चर्चा की। दोनों पक्षों ने सहयोग समन्वय पर सहमति बनाई है। अरसे पूर्व शारदा चौक-तत्यापारा चौक के आगे दोनों साइड का चौड़ीकरण हो चुका हैं।

अगर उपरोक्त शारदा चौक-तात्यापारा के मध्य चौड़ी हो गया तो यहां (350- 400 मीटर लंबी सड़क) लगने वाले जाम से छुट्टी राहत मिलेगी। आमतौर पर यह छोटी जगह दिन में 8-10 बार से ज्यादा बार जाम के कारण प्रभावित होते रहती है। इस मार्ग से लगी गलियां भी सकरी है। माना जा रहा है कि सब कुछ अगर सामान्य रहा-ठीक रहा तो चुनाव पूर्व (दिसंबर) चौड़ीकरण कार्य पूरा हो जाएगा। मुआवजा राशि तकरीबन 60 करोड़ रुपए 70 व्यापारियों, रहवासियों को बांटी जाएगी। वर्तमान बाजार भाव से जमीन की दर तय होगी।

About The Author