Thu. Jul 3rd, 2025

Road Accident : सड़क हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत, सलेम-कोयंबटूर नेशनल हाईवे की घटना

Road Accident : तमिलनाडु के सलेम में बुधवार, 6 सितंबर अलसुबह एक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। घटना का वीडियो सड़क किनारे लगे CCTV फुटेज में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

तमिलनाडु के सलेम-कोयंबटूर नेशनल हाईवे पर अलसुबह करीब 4 बजे एक तेज रफ्तार वैन ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। वैन में सवार आठ लोगों में छह की मौत हो गई। - Dainik Bhaskar

सलेम-कोयंबटूर नेशनल हाईवे पर एक ट्रक सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान सुबह करीब 4 बजे पेरुन्थुराई की ओर जा रही एक तेज रफ्तार वैन पीछे की तरफ से ट्रक में टकरा गई।

मृतकों में एक साल का बच्चा भी शामिल
हादसे के वक्त वैन में आठ लोग मौजूद थे। सभी ईरोड जिले के ईगुंर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए।

मृतकों में पांच लोगों की पहचान सेल्वराज, मंजुला, अरुमुगम, पलानीसामी, पप्पाथी के रूप में की गई। इनके अलावा एक साल के बच्चे की भी हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

About The Author