Buldhana Bus Accident : महाराष्ट्र के बुलढाणा में भीषण सड़क हादसा, 2 बसों की टक्कर में 6 लोगों की मौत
Buldhana Bus Accident : महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के मलकापुर शहर से होकर गुजरने वाले नागपुर मुंबई हाईवे पर (Buldhana Bus Accident) भयानक हादसा हुआ है। जहां दो बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और 22 यात्री घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। एक बस अमरनाथ से हिंगोली के रास्ते में थी जिसमें कई तीर्थयात्रा शामिल थे। बस में तकरीबन 35 से 40 तीर्थयात्री थे। दूसरी बस नागपुर से नासिक की ओर थी। मलकापुर शहर से गुजरने वाले हाईवे नंबर छह पर दोनों बसें आमने-सामने टकरा गईं।
6 यात्रियों की मौके पर ही मौत
इस भीषण हादसे में पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। कुल 22 यात्री घायल हो गए। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो उन्होंने मौके पर जाकर मदद की। शुरुआती जानकारी मिली है कि कुछ घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बुलढाणा भेज दिया गया है। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। हादसे के कारण सड़क पर जाम लगने से वाहनों की कतारें लग गईं।
ओवरटेक के चक्कर में हुआ हादसा
हादसे का शिकार हुई बसों में से एक बस अमरनाथ से हिंगोली जा रही थी। दूसरी बस नागपुर से नासिक की ओर जा रही थी। नागपुर से नासिक जा रही बस के ड्राइवर ने ओवरटेक करने की कोशिश की और दोनों बसें आमने-सामने टकरा गईं।
6 killed, over 20 injured after 2 buses collided in #Maharashtra's Buldhana district. The accident occurred around 2.30 am on flyover in #Malkapur town in the district, informed police. One of the buses overtook the other at Nandur Naka after which the two collided. #BusAccident pic.twitter.com/Ej7I9NoEOH
— E Global news (@eglobalnews23) July 29, 2023