Jharkhand Cash Haul: मंत्री के सचिव संजीव लाल और उनके घरेलू सहायक को 6 दिनों की ईडी रिमांड

Jharkhand Cash Haul: झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर का वेतन महज 15 हजार रुपए है। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है।
Jharkhand Cash Haul: रांची। झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर को ईडी ने PMLA कोर्ट में पेश किया वहां से कोर्ट ने 6 दिनों की रिमांड को मंजूरी दे दी। इन दोनों को जेल भेज दिया गया है। अब ईडी को पूछताछ के लिए 13 मई तक का समय मिला है और ये रिमांड अवधि कल यानी बुधवार से शुरू होगी। बता दें कि ईडी ने पूछताछ के लिए 10 दिनों की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने 6 दिनों की रिमांड ही दी दी। न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत ने इसे अस्वीकार करते हुए सिर्फ 6 दिन की ही रिमांड दी। दोनों की रिमांड अवधि 13 मई को समाप्त होगी।
बता दें कि मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल और उनके घरेलू सहायक जहांगीर आलम को ईडी ने छापेमारी की कार्रवाई के बाद गिरफ्तार कर लिया। सोमवार की सुबह से रात तक चले सर्च ऑपरेशन के दौरान जहांगीर आलम के घर से ईडी (प्रवर्तन निदेशालयल) को 35 करोड़ 23 लाख रुपये कैश मिले। बता दें कि छापेमारी के दौरान नोट गिनने के लिए करीब 5 मशीनें मंगाई गई थीं, जिसमें से एक खराब भी हो गई थी।
गौरतलब है कि आलमगीर के निजी सचिव के नौकर का वेतन महज 15 हजार रुपए है। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर एक 15 हजार की नौकरी करने वाले शख्स के पास इतने नोट कहां से आए? नोटों के जखीरे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसे शेयर करने वाले कई लोग यही सवाल उठा रहे हैं कि जब नौकर के यहां 25-30 करोड़ के नोट मिल रहे हैं तो उसके मालिक नोटों के कितने बड़े पहाड़ पर बैठे होंगे?