Mon. Dec 29th, 2025

Stunt Bikers : स्टंटबाजी करना महंगा पड़ा, 3 नाबालिग सहित 6 बाइकर्स गिरफ्तार

Stunt Bikers :

Stunt Bikers :

Stunt Bikers : पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीबीडी बिल्डिंग रोड पर सभी बाइकर्स को, स्टंटबाजी करते रंगे हाथों पकड़ा।

Stunt Bikers  रायपुर।  नवा रायपुर परिक्षेत्र बाइक स्टंटबाजी की लगातार शिकायत पर यातायात पुलिस ने, एस एस पी संतोष सिंह के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 बाइकर्स को रविवार को मौके पर पकड़ा गया।

बताया जा रहा है कि शहर के बाइकर्स आए दिन नवा रायपुर इलाके की साफ-सुथरी चौड़ी, सपाट सड़कों पर तेज बाइक चलाते स्टंटबाजी करने से बाज नही आ रहे हैं। जिसकी शिकायतें नवा रायपुर के रहवासी कई दिनों से कर रहे थे। बाइकर्स 100 से 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर स्टंटबाजी करते हैं। जिससे वे खुद लापरवाही पूर्वक चलाते हुए अपना जान जोखिम में डालते है और दुसरे निरापद लोगों की जान खतरे में डालते हैं। एसएसपी संतोष सिंह ने ततसंबंध में पहले भी अनेकों बार कार्रवाई करवा वाहन जब्ती एवं जुर्माना लगवाया है। इस दफे शिकायत आते ही उन्होंने मौके पर यातायात पुलिस को भेजा।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीबीडी बिल्डिंग रोड पर सभी बाइकर्स को, स्टंटबाजी करते रंगे हाथों पकड़ा। पुलिस ने तीन बालिग बाइकर्स का प्रकरण बना न्यायालय में पेश किया, तो वहीं 3 नाबालिग स्टंटबाज बाइकर्स को किशोर-न्यायालय में भेजा बताया जा रहा है कि एसएसपी ततसंबंध में सख्त रवैय्या अपनाते रहे हैं। एक बाइकर्स ने पुलिस के ई चालान से बचने गाड़ी का नंबर प्लेट बदल रखा था।

मामले में पुलिस ने अभिषेक गोटा पिता पियाराम गोटा उम्र 24 वर्ष निवासी खमतराई ,राहुल बघेल पिता स्व. गुड्डू बघेल उम्र 19 वर्ष निवासी टाटीबंध रायपुर, श्रीनू स्वामी पिता नागेश्वर स्वामी उम्र 20 वर्ष निवासी भनपुरी रायपुर तथा 3 नाबालिगों पर कार्यवाही की।

इस बीच कुछ चार पहिया वाले वाहनों पर लगी ब्लैक फिल्म निकालते हुए कार की जब्ती की गई है। कुल 102 वाहनों के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत चालान कार्रवाई कर फिल्म उतरवाई।

(लेखक डा. विजय )

About The Author