Thu. Oct 16th, 2025

Raipur Ganesh Visarjan 2023 : गणेश प्रतिमा झांकी विसर्जन पर 52 संदिग्ध, बदमाश दबोचे गए

Raipur Ganesh Visarjan 2023:

Raipur Ganesh Visarjan 2023:

Raipur Ganesh Visarjan 2023 : चाकू, उस्तरा, कैंची, ब्लेड लेकर घूम रहे थे

Raipur Ganesh Visarjan 2023 : रायपुर। राजधानी में 30 सितंबर के रात निकाली गई गणेश प्रतिमा झांकी विसर्जन में पुलिस ने 52 Raipur Ganesh Visarjan 2023 संदिग्ध एवं बदमाश युवकों को चाकू, ब्लेड, कैंची उस्तरा आदि के साथ दबोचा।

रायपुर पुलिस ने गणेश झांकी में 20 से ज्यादा बदमाशों को चाकू और कई हथियारों के साथ पकड़ा | Bastar Ki Aawaz

गणेश झांकी विसर्जन के दौरान 600 पुलिस जवान, अधिकारी, महिला पुलिस तैनात

गौरतलब है कि पुलिस प्रशासन ने झांकी विसर्जन के दौरान बदमाशों-संदिग्धों को पकड़ने, दबोचने खासा मेहनत की थी। 8 किलोमीटर लंबे मार्ग पर लाखों श्रद्धालु जन झांकी देखने उमड़े थे। जिन पर नजर रखने 600 पुलिस जवान, अधिकारी महिला पुलिस तैनात थे। कुछ सिविल ड्रेस में भी थे। ड्रोन से भी नजर कंट्रोल रूम में रखी जा रही है। तथा संदिग्धों, बदमाश की जानकारी स्पॉट पर मौजूद अधिकारियों, जवानों को तत्काल दी जा रही थी।

गणेश झांकी में रायपुर पुलिस का चेकिंग अभियान: 20 से ज्यादा बदमाशों को चाकू और कई हथियारों के साथ पकड़ा - JKC NEWS

52 बदमाश, संदिग्ध पकड़े गए

पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के चलते 52 बदमाश, संदिग्ध पकड़ में आए। इनकी तलाशी ली गई तो इनके पास चाकू, कैंची, उस्तरा, ब्लेड जैसी घातक चीजों बरामद हुई। सारे बदमाश मौके की तक में थे। सबको प्रतिबंधात्मक धारा अंतर्गत हिरासत में लिया गया हैं।

पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के चलते कोई बड़ी अप्रिय घटना नहीं घटी

प्रायः सभी बदमाश 30-30 वर्ष से कम उम्र वाले हैं। ये लोग वारदात की नीयत से लाखों के भीड़ में घुसे थे। ताकि वारदात को अंजाम दे सके। वैसे 52 के करीब बदमाश धरे गए। पुलिस की गिद्द नजर पूरे मार्ग पर लगी रही। जिसका नतीजा रहा की कोई बड़ी घटना जोन 4 में नहीं घटी। बदमाशों ने पुलिस को बताया है कि वे चाकू, उस्तरा से लोगों को मारने, कैंची, ब्लेड सीधे जेब काटने की योजना बनाकर निकले थे।

(लेखक डॉ. विजय )

About The Author