Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने13 नगरीय निकायों में लाइब्रेरी की दी सौगात, वित्त विभाग ने दी हरी झंडी

Chhattisgarh News:

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नालंदा परिसर की तर्ज पर प्रदेश के 13 नगरीय निकायों में पुस्तकालय बनाने के प्रस्ताव को वित्त विभाग से हरी झंडी मिल गई है।

Chhattisgarh News रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नालंदा परिसर की तर्ज पर प्रदेश के 13 नगरीय निकायों में पुस्तकालय बनाने के प्रस्ताव को वित्त विभाग से हरी झंडी मिल गई है। लाइब्रेरी को “नॉलेज बेस्ड सोसायटी” यानी “ज्ञान आधारित समाज’’ के प्रतीक के रूप में प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में स्थापित किया जाएगा। इस लाइब्रेरी से उन छात्राओं को मदद मिलेगी जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। इसके साथ ही अलग-अलग एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्रों को भी मदद मिलेगी।

मामले की जानकारी देते हुए वित्त मंत्री ने कहा- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उच्च गुणवत्ता वाला शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित हैं। उन्होंने आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित लाइब्रेरी की सौगात दी है, जिसका लाभ युवाओं को मिलेगा। उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रदेश के युवाओं को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। वित्त विभाग ने रायपुर के नालंदा परिसर की तर्ज पर प्रदेश के 13 नगरीय निकायों में लाइब्रेरी के लिए 85 करोड़ 42 लाख रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत की है।

500 और 200 सीटर लाइब्रेरी का होगा निर्माण

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि प्रदेश के 4 नगरीय निकायों में 500 सीटर और 9 नगरीय निकायों में 200 सीटर लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा। इन लाइब्रेरियों का निर्माण सभी 13 नगरीय निकाय क्षेत्रों में किया जाएगा जिसके छात्रों को अपनी तैयारी करने में मदद मिले।

वित्त मंत्री ने बजट में की थी घोषणा

बता दें कि इससे उन छात्रों को फायदा होगा जो छोटे शहरों में रहकर उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ना चाहते हैं या प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। लाइब्रेरी निर्माण का मुख्य उद्देश्य स्थानीय युवाओं का शैक्षणिक और सांस्कृतिक विकास सुनिश्चित करना है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने मुख्य बजट भाषण में भी इसका जिक्र किया था और कहा था कि युवाओं की पढ़ाई के लिए नालंदा परिसर की तर्ज पर लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा।

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews