Lucknow Cylinder Blast : सिलेंडर ब्लास्ट में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 4 घायल

Lucknow Cylinder Blast : लखनऊ में सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गयी और 4 लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि विस्फोट, शार्ट सर्किट से लगी आग फैलने के वजह से हुआ।
Lucknow Cylinder Blast : लखनऊ : उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके में मंगलवार की रात को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहाँ शार्ट सर्किट से लगी आग की वजह से एक घर में रखे 2 सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गया जिससे इस विस्फोट में 9 लोग उसकी चपेट में आ गए। इनमे से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी वही 4 लोग बुरी तरह झुलस कर घायल हो गए। धमाके से पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई जिसके बाद आस पड़ोस के लोगों की मदद से आग पर पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया।
घर की दीवारों के उड़े परखच्चे
बताया जाता है कि विस्फोट इतनी जोरदार हुआ कि घर की छत ढह गयी और दीवारों के परखच्चे तक उड़ गए थे। साथ ही साथ घर को भी नुकसान पहुंचा है। धमाके की आवाज इतनी तेज थी की दूर के लोग मौके पर पहुंच गए।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम दुर्गेश कुमार, एडीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव, मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार और चौक एफएसओ मौके पर पहुंचे। फ़िलहाल फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है वहीं घायलों को तुरंत अस्पताल पहुँचाया गया। चारों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस इस मामले की जाँच में जुट गयी है।