Gujrat News : 3300 किलो के नशे की बड़ी खेप के साथ 5 गिरफ्तार, अमित शाह ने कही ये बात

Gujrat News : गुजरात के कच्छ में 3300 किलो का ड्रग्स पकड़ाया गया है। इसकी कीमत 2000 करोड़ रूपये बताई गयी है।

Kutch. गुजरात के सबसे बड़े ड्रग्स तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है। जिसमें 3300 किलो के ड्रग्स को जब्त किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एटीएस, एनसीबी और भारतीय तटरक्षक बल ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये लोगों के ईरानी और पाकिस्तानी होने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है इनके पास से 3300 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स बरामद किये गये हैं जिनकी बाजार में कीमत करोड़ों रुपये है। यह देश में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी है, जिसकी कीमत 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा है। यह ड्रग्स नौसेना, एनसीबी और गुजरात एटीएस ने संयुक्त ऑपरेशन के दौरान पकड़ी।

बताया जाता है कि बुधवार को भारतीय नौसेना और एनसीबी ने एक संयुक्त अभियान में गुजरात तट पर एक जहाज के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 3,300 किलोग्राम ड्रग्स जब्त किया। हाल के दिनों में जब्त किए गए मादक पदार्थों की सबसे बड़ी मात्रा है। उन्होंने बताया कि जब्त की गई दवाओं में 3,089 किलोग्राम चरस, 158 किलोग्राम मेथमफेटामाइन और 25 किलोग्राम मॉर्फिन शामिल हैं।

समुद्री रास्ते से घुसाने का प्रयास…
बता दें कि यह ड्रग्स पकड़े जाने का पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी भारतीय नौसेना ने कई ऑपरेशन में भारतीय समुद्री सीमा में करोड़ो रुपये के ड्रग्स बरामद किए हैं। ड्रग्स माफिया समुद्री रास्ते को सुरक्षित मानते हैं. यही वजह है कि वे इस रास्ते का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन भारतीय सुरक्षा एजेंसियां की सतर्कता की वजह से वे सफल नहीं हो पाते हैं।

केंद्रीय मंत्री ने किया ट्वीट…
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा ‘पीएम मोदी के नशा मुक्त भारत के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए, हमारी एजेंसियों ने आज देश में नशीली दवाओं की सबसे बड़ी जब्ती करने में बड़ी सफलता हासिल की है। ​​एनसीबी, नौसेना द्वारा किए गए एक संयुक्त अभियान में, और गुजरात पुलिस ने 3132 किलोग्राम नशीली दवाओं की एक विशाल खेप जब्त की। यह ऐतिहासिक सफलता हमारे देश को नशा मुक्त बनाने के लिए हमारी सरकार की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इस अवसर पर, मैं एनसीबी, नौसेना और गुजरात को बधाई देता हूँ।’

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami