Crime News: युवती के अपहरण, फिरौती और हत्या के मामले 5 आरोपी की हुई गिरफ्तारी

Crime News: कोरबा में एक युवती के अपहरण होने और फिरौती में 15 लाख रुपए की मांग का अंत युवती के बलात्कार और हत्या में तब्दील हो गया। इस मामले में पुलिस ने प्रेमी सहित 4 आरोपी को अपनी गिरफ्त में लिया है।
हत्या का ये मामला थाना बांगो का है। 30 सितंबर को कृष्णा विश्वकर्मा ने थाने में आकर अपनी बेटी संतोषी विश्वकर्मा के 28 सितंबर से कोरबा में सिलाई सीखने जाने के बाद से अब तक नही लौटने की रिपोर्ट दर्ज कराया और बताया कि लड़की के ही फोन से काल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि आपकी लड़की को मैंने किडनैप कर लिया हूँ ,मुझे 15 लाख बताई हुई जगह पर लाकर दो तो आपकी लड़की को छोड़ दूँगा।
इसके बाद पुलिस ने नंबर को सर्विलांस में लेकर दबिश देना शुरू किया ।आरोपी डर से जगह बदलने लगे और पुलिस की गिरफ्तारी के डर से 28 नवंबर को कटघोरा न्यायालय में सरेंडर करने पहुँचे।इस मामले में पुलिस ने थाने युवती के गुम होने और फिरौती की मांग का मामला दर्ज किया हुआ था ।
पुलिस ने न्यायालय से आरोपियों की रिमांड मांगी और कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो युवती की हत्या का खुलासा हुआ। सोनुलाल साहू युवती का प्रेमी निकला और युवती उससे मिलने पाली पहुँची थी यहां उसने शादी का दबाव बनाया तो उसने उसका गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया और उसके बाद अपने दोस्तों के साथ पाली के केरझरिया के जंगल मे दफन कर दिया ।लड़की ने युवक को अपने पिता के बारे में पैसा वाला होना बताया था ।
इसलिए युवक हत्या के बाद लड़की के पिता को फोन कर किडनैप करने और फिरौती में 15 लाख की मांग किया।
पुलिस ने इस मामले में जंगल मे मिले युवती के शव की शिनाख्ती पिता से कराने के बाद हत्या और दफनाने में इस्तेमाल होने वाले चीज़ों को जप्त किया और 5 आरोपियों पर हत्या बलात्कार और साक्ष्य छुपाने के अपराध दर्ज किया है ।