Indian Railway : ‘यात्रीगण कृपया ध्यान दें’.. हावड़ा-मुंबई सहित इन रूट्स पर चलने वाली 44 गाड़ियों को किया रद्द

Indian Railway : राउरकेला में आधुनिकीकरण और ब्रजराजनगर में चौथी लाइन का हो रहा काम
Indian Railway : रायपुर. रेलवे के ब्लॉक पर ब्लॉक पर यात्रियों पर जैसे आफत टूट रही है। क्योंकि एक ब्लॉक खत्म नहीं होता कि दूसरा घोषित कर दिया जाता है। अब मुख्य हावड़ा-मुंबई लाइन पर चक्रधरपुर रेलवे के राउरकेला स्टेशन यार्ड का आधुनिकीकरण एवं तीसरी लाइन को जोड़ने का काम चलेगा। इससे 29 सितंबर से 15 अक्टूबर तक 34 ट्रेनें कैंसिल होने जा रही हैं। इसी रेललाइन पर ब्रजराजनगर स्टेशन के बीच चौथी लाइन के लिए 10 ट्रेनें 2 से 18 अक्टूबर तक रद्द करने की घोषणा की हैं। इससे लंबी दूरी की ट्रेनें ज्यादा प्रभावित होंगी। इस दौरान कई ट्रेनों को मार्ग बदलकर और बीच में ही समाप्त कर देना तय किया है।
चार दिन ये ट्रेनें नहीं चलेंगी
29 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस।
29 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक फिर 8, 10 से 14 अक्टूबर को 12388 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार रद्द।
30 सितम्बर से 4 अक्टूबर और 8, 11 से 15 अक्टूबर को 12387 दुर्ग स्टेशन से साउथ बिहार रद्द रहेगी ।
29 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस।